देश

“मुसलमानों को सड़कों पर ईद की नमाज़ नही पढ़ने देंगे” -हिन्दूवादी संगठन ने किया ऐलान

लखनऊ:रमज़ान उल मुबारक अपने आखरी लम्हों में चल रहा है तीन रोज़े बाक़ी हैं उसके बाद मुसलमान इकठ्ठा होकर ईदगाह या शहरों की बड़ी मस्जिदों में ईद की नमाज़ पढ़कर मुल्क में अमन ओ शाँति के लिये दुआएँ माँगेंगे।

काफी भीड़भाड़ की वजह से कभी कभी ऐसा होता है कि बाहर सड़कों पर ईद की नमाज़ पढ़ी जाती है, हिंदूवादी संगठनों ने इस बार सड़क पर नमाज अदा किए जाने का विरोध किया है। कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर सड़क पर नमाज अदा करने के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया।

विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए महानगर प्रभारी गोपाल सिंह चाहर के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित कटियार ने कहा कि प्रशासन मुस्लिम मोहल्लों और खाली मैदानों में ईद की नमाज पढ़ने की व्यवस्था करे, मुस्लिमों को ईद की नमाज सड़कों पर नहीं पढ़ने दिया जाए।

संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि वे ईद का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन, सड़कों के अवरुद्ध होने का विरोध करते हैं। गोपाल सिंह चाहर का कहना है कि प्रशासन ने सड़क पर नमाज पढ़ने की इजाजत दी तो विश्व हिंदू महासंघ इसका विरोध करेगा। ईद पर नमा ज पढ़ने के विरोध में हिंदू संगठ न भी सड़ कों पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा