देश

मेघालय के मुख्यमंत्री के ऑफ़िस सुनियोजित था, मुख्यमंत्री को शारीरिक क्षति पहुंचाने की योजना थी : हमले में BJP की दो महिला नेता शामिल निकलीं : रिपोर्ट

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के ऑफिस में सोमवार को हुए हमले पर मेघालय के डीजीपी एलआर बिश्नोई ने मंगलवार को बड़ा खुलासा किया है। बिश्नोई ने मंगलवार को कहा, सोमवार को तुरा में मुख्यमंत्री के ऑफिस में जो हमला किया गया, वह सुनियोजित थी। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा पर ‘हमला करने, शारीरिक क्षति पहुंचाने’ की योजना थी।

लोगों को शराब पिलाने और पैसे बांटने की पुख्ता जानकारी

मेघालय के डीजीपी एल आर बिश्नोई ने दावा किया कि भीड़ की योजना मुख्यमंत्री को जान से मारने की थी। इसके लिए पूर्व योजना बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि रविवार को लोगों को शराब बांटी गई, कुछ जगह पर पैसे बांटने की भी पुख्ता जानकारी पुलिस को मिली है। उन्होंने कहा, इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को तुरा में पूरी शांति बनी रही, कहीं से भी किसी तरह की अशांति की खबर नहीं आई है।

मेघालय के पश्चिमी तुरा शहर में मुख्यमंत्री कार्यालय पर हमले के आरोप में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो महिला भाजपा पदाधिकारी भी शामिल हैं। सीएम कार्यालय पर हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। सीएम कार्यालय पर हमले के लिए उकसाने का आरोप दो टीएमसी नेताओं पर लगा है, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

कैसे हुआ सीएम कार्यालय पर हमला

अचिक कॉन्सियस हॉलिस्टिकली इंटीग्रेटेड क्रिमा और गारो हिल्स स्टेट मूवमेंट कमेटी के नेता तुरा को राज्य की शीतकालीन राजधानी बनाने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार शाम में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात करने पहुंचे थे। जब सीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान लोगों की भीड़ ने कार्यालय पर हमला कर दिया था। इस हमले में मुख्यमंत्री को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए।

टीएमसी के दो नेताओं पर लगे आरोप

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि सीएम ऑफिस पर हमले के आरोप में 18 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें भाजपा महिला मोर्चा की दो नेता, बेलिना एम मराक और दिलचे च मराक भी शामिल हैं। भीड़ को उकसाने का आरोप टीएमसी के दो नेताओं पर लगा है, जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

स्कूल-कॉलेज बंद

भीड़ के हमले में घायल हुए पुलिसकर्मियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री ने 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है। हालात को देखते हुए जिले के डिप्टी कमिश्नर जगदीश चेलानी ने तुरा शहर में रात के समय कर्फ्यू लगा दिया और कानून व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है। एहतियातन तुरा शहर में शिक्षण संस्थान भी मंगलवार को बंद रखे गए हैं। हालांकि बाजार खुले हैं।

News24
@news24tvchannel
मेघालय CM ऑफिस पर हमले के 18 आरोपी गिरफ्तार
◆ मामले में BJP की दो महिला नेता शामिल
◆ बीते दिन हुआ था CM ऑफिस पर हमला
Meghalaya CM Office Attacked | #BJP #Meghalaya