#दिल्ली मेरठ हाईवे पर हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत व 8 लोग गंभीर रूप से घायल हरिद्वार से कांवड़ लेकर वापस घर आते समय वाहन हाई टेंशन लाइन से टकराया भगवान भोले के भक्तों की दर्दनाक मौत प्रशासनिक अधिकारी मौक़े पर मौजूद @Uppolice @myogiadityanath pic.twitter.com/2cGZmD7k0A
— Ali Sharar. علی شرر (@AliSharar3) July 15, 2023
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार रात को दर्दनाक हादसा हो गया। 11 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से डाक कांवड़ टकराने के बाद छह कांवड़ियों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और चाचा-भतीजा शामिल हैं। सभी मृतक राली चाैहान के रहने वाले हैं। 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। उन्हें कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए कांवड़ियों ने रोड पर जाम लगा दिया।
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र में 11000 वोल्ट की लाइन से डीजे टकरा गई। करंट उतरने से लगभग एक दर्जन कांवड़िये चपेट में आए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है। pic.twitter.com/dDbHNyAHOa
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 15, 2023
गुस्साए ग्रामीणों व कांवड़ियों ने विद्युत विभाग के जेई और लेखपाल को सस्पेंड करने की मांग कर दी। कांवड़ियों का कहना था कि बिजली आपूर्ति बंद नहीं किए जाने से हादसा हुआ। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने छह कांवड़ियों की मौत की पुष्टि की है।
अधिकारियों के मुताबिक मृतकों में हिमांशु (14) उसका भाई प्रशांत (16) पुत्र सुरेंद्र चंद्र सैनी, लखमी 40) पुत्र भगीरथ और उनका भतीजा मनीष (18) पुत्र विनोद, महेंद्र (45) पुत्र कमल सिंह, लक्ष्य और प्रशांत हैं।
मेरठ में हाईटेंशन लाइन से कांवड़ियों का डीजे टकराया, दर्जन भर कांवड़िए चपेट में आने से हुए घायल, एक की मौत बताई जा रही हैं.. #Meerut pic.twitter.com/WJdIIhRgjw
— iMayankofficial 🇮🇳 (@imayankindian) July 15, 2023
गांव के लोगों ने बताया कि राली चौहान गांव के रहने वाले 20 के करीब कांवड़ियां बृहस्पतिवार को हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने गए थे। शनिवार रात को आठ बजे डाक कावंड़ लेकर सभी गांव लौट रहे थे। भावनपुर थाना क्षेत्र में राली चौहान से एक किलोमीटर पहले अचानक से डीजे कावंड़ का फ्रेम 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।
करंट लगने से 15 से ज्यादा कांवड़ियां झुलस गए। घायलों को आनंद अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, लाइफ लाइन और वेदांता में ले जाया गया। चार कांवड़ियों हिमांशु, महेंद्र, प्रशांत, लखमी को डॉक्टरों ने आनंद अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
मेरठ में हाईटेंशन तार कावड़ियों के डीजे में टकराने से 5 कांवरियों की मौत 17 झुलसे pic.twitter.com/OqFL7AGiLg
— Tushar Srivastava (@TusharSrilive) July 15, 2023
मनीष सैनी की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। 12 वर्षीय लक्ष्य भी अस्पताल में जिंदगी की जंग हार गया। विवेक और कई अन्य की बुरी तरह झुलसने के कारण नाजुक हालत बनी हुई है।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि झुलसे हुए लोगों को तत्काल उपचार दिलाया जा रहा है। डॉक्टरों की टीम अस्पतालों में जा रही है। हादसा कैसे हुआ इसको लेकर मजिस्ट्रेट की कमेटी बना दी गई है। वहीं, गांव में पांच कावड़ियों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। गुस्साए कांवड़ियों ने रोड जाम कर दी है।
मेरठ में हाईटेंशन लाइन से टकराया कावड़ियों का डीजे। पाँच कावांडियों की मौत और 17 के घायल होने की खबर। अभी की खबर है पंडित जी। कुछ कहेंगे नहीं अब? https://t.co/5uwDyEi5Qd pic.twitter.com/toE6aCYvLQ
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) July 15, 2023