मेरठ: त्रिपुरा में भाजपा की जीत के बाद देश में कई जगह फैली हिंसा की आग उत्तर प्रदेश के मेरठ तक पहुंच चुकी है। यहां मवाना क्षेत्र के एक गांव में अंबेडकर की मूर्ति तोड़कर हिंसा फैलाने की कोशिश की गई। असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित करने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उधर, दलितों में भी इसको लेकर आक्रोश है।
Dr BR Ambedkar's statue vandalised by unidentified people in Meerut's Mawana late last night; Dalit community held protest & blocked traffic in the morning, ended the protest after assurance from the administration of installation of new statue pic.twitter.com/DAAcq6g5Wf
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2018
बता दें कि मवाना के खुर्द गांव में देर रात कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर दी। आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने बुधवार सुबह हंगामा कर दिया। इसके बाद एसडीएम अंकुर श्रीवास्तव, सीओ यू. एन. मिश्र और थाना प्रभारी ब्रजेश कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को शांत कराया और अंबेडकर की नई मूर्ति लगवा दी।
प्रधानमंत्री नाराज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिपुरा और देश के बाकी हिस्सों में मूर्तियों के अपमान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज बताए जाते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जिन राज्यों में इस तरह की घटनाएं हो रही हैं, उनसे रिपोर्ट मांगी है। होम मिनिस्ट्री ने कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गृह मंत्रालय ने राज्यों को भी इस तरह की घटनाओं पर कदम उठाने के आदेश दिए हैं। ये भी कहा कि जो लोग में इसमें शामिल होंगे, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा।