देश

मैं तुम्हारे साथ हूं आसिफा, तुम मरी नही हो, मरा है पूरा देश, मरी है मानवताः हार्दिक पटेल

नई दिल्ली: बलात्कार की घटनाओ पर केंद्र सरकार निशाने पर है,पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल देश हो रही बलात्कार की घटनाओ से दुखी है,कठुआ में आठ साल की बच्ची से रेप और उसके बाद हत्या से हार्दिक पटेल दुखी है।उन्होंने ट्विट्टर के ज़रिये अपनी भावनाए ज़ाहिर की है।

https://twitter.com/HardikPatel_/status/985089282984546304?s=19

पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में कहा।।“आसिफ़ा मरी तुम नहीं हो,मरा है पूरा देश और मरी है मानवता,मैं आसिफा के साथ हूं,आसिफा को इंसाफ चाहिए,दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए,जिन्होंने भी यह घिनौना अपराध किया है वह माफ करने लायक नहीं है।”

https://twitter.com/HardikPatel_/status/984790143075840000?s=19

हार्दिक पटेल ने कल भी एक ट्वीट करते हुए लिखा था …”अरे ओ भक्तों,देश को भाजपा के विधायक ने शर्मसार किया हैं।कहाँ गए तुम्हारे साहब देश की बेटीओ के ख़ातिर एक शब्द नहीं बोल रहे,लज्जा आनी चाहिए तुमको जिसकी भक्ति कर रहे हो!! उसको तो नहीं है बेटी,तुम्हारा तो सोचो,तुम्हारे घर है नन्ही बच्ची,जागो भारत जागो”

https://twitter.com/HardikPatel_/status/984636992712577025?s=19

https://twitter.com/HardikPatel_/status/985065171566678016?s=19

इससे पहले हार्दिक पटेल पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कह चुके है कि बेटी के साथ अब भाजपा वालो से बेटी के बाप को भी बचाना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कोई बेटी पर बलात्कार होता है तो क्या वो बेटी नहीं हैं। कोंग्रेस की सरकार में बलात्कार की घटना हो तो पूरा देश हिंसा की आग में झोंक देते थे भाजपा वाले, जागो भारत जागो सिर्फ़ केंडल मार्च से कुछ नहीं होगा पूरे देश को अपनी जिम्मेदारी समझकर रोड पर आना होगा।