आईपीएल 2023 के 43वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से था। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन ही बना सकी।
मैच ख़त्म होने के बाद मैदान में जो दृश्य देखने को मिले वो हैरान करने वाले थे, मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाडी जब एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए आगे बढ़ रहे थे तभी लखनऊ के खिलाडी अफ़ग़ानिस्तान के निवासी नवी से किंग विराट कोहली की किसी पर पर तल्ख़ी हो गयी जिसके बाद मामला बढ़ गया और मैदान में लखनऊ के मेंटोर व् पूर्व भारतीय टीम के खिलाडी, वर्त्तमान में बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर मैदान में तेज़ी के साथ अंदर दाखिल हुए और विराट कोहली पर एक तरह से हमला करने की मुद्रा में आगे बढे, ये देख कर अन्य खिलाडियों ने बीच में दख़ल दिया और गौतम गंभीर को अलग किया, वहीँ विराट कोहली क्या हुआ था बताते दिखाई दिए, टीम के एक सीनियर खिलाडी के बर्ताव से खेल प्रेमी दुखी हैं वहीँ ट्विटर पर लोग गौतम गंभीर के आचरण पर तीखी प्रतक्रिया दे रहे हैं
लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ मामला
दरअसल, यह पूरा मामला लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में शुरू हुआ था, जब विराट स्टंप के पीछे से दौड़ते हुए आए और नवीन को देखकर कुछ इशारा किया। इस पर अफगानिस्तान के नवीन भी उनके करीब आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस बहस के दौरान विराट ने अपने जूते की तरफ भी इशारा किया और उसमें से मिट्टी निकाली, मानो औकात की बात कर रहे हों। इसके आरसीबी के दिनेश कार्तिक नवीन को और अंपायर कोहली को दूर ले जाते हैं।
नॉन स्ट्राइक एंड पर मौजूद लखनऊ के अमित मिश्रा कोहली को समझाने की कोशिश करते हैं तो विराट गुस्से में उनसे भी भिड़ते हुए दिखते हैं। इसके बाद विराट को जब अंपायर समझा रहे होते हैं तो विराट नवीन की ओर इशारा करते हुए यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि उसको समझाओ, उसको बोलो, मुझे नहीं। मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ियों के आउट होने पर विराट ने बेहद गुस्से में जश्न मनाया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
Why is Kohli sledging Naveen ul Haq? Kohli didn't expect Naveen ul haq to respond like that. Looks like Kohli got scaredpic.twitter.com/uarkpacxRJ
— mvrkguy (@mvrkguy) May 1, 2023
हाथ मिलाने के दौरान कोहली-नवीन में हुई तू-तू-मैं-मैं
इसके बाद बीच-बीच में भी कोहली और नवीन के बीच बहसबाजी जारी रहती है। नवीन आउट हो जाते हैं और पवेलियन लौट जाते हैं। बैंगलोर की जीत के बाद जब दोनों टीमों के हाथ मिलाने की बारी आती है, तो लखनऊ की ओर से गंभीर से जब कोहली हाथ मिलाने की कोशिश करते हैं तो गंभीर अपना हाथ खींचते हुए दिखाई पड़े। इसके बाद कोहली आगे बढ़ते हैं और नवीन से हाथ मिलाते हैं। नवीन भी उनसे हाथ मिलाते हैं। इस पर कोहली कुछ बोलते हुए दिखाई पड़ते हैं। कोहली के बोलते ही नवीन भी ताव में आकर कुछ बोलते हैं। यहां भी दोनों के बीच बहस होती है। हालांकि, मैक्सवेल और हर्षल पटेल बीच बचाव करते हुए नवीन को आगे बढ़ने कहते हैं।
गंभीर और कोहली भिड़े
बात यहीं तक नहीं रुकी। कोहली जब बाउंड्री के किनारे चल रहे होते हैं तो लखनऊ के काइल मेयर्स से उनसे बातचीत करने लगते हैं। इतनी देर में गंभीर आते हैं और मेयर्स को दूर ले जाते हैं और कोहली से बातचीत करने से मना करते हैं।
इसके बाद गंभीर कुछ कहते हैं जिस पर कोहली उन्हें पास बुलाते हैं और उनसे बातचीत करने को कोशिश करते हैं। इस दौरान कोहली और गंभीर दोनों बेहद करीब आ जाते हैं और दोनों के बीच बहस देखने को मिलती है। हालांकि, इस वक्त कोहली ज्यादा शांत दिखाई पड़ते हैं। कोहली और गंभीर को वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी और स्टाफ दूर करते हैं। बाद में वीडियो में दिखता है कि कोहली और लखनऊ के कप्तान राहुल में लंबी बातचीत होती है।
2013 में भी भिड़ गए थे कोहली गंभीर
हालांकि, यह मामला किस वजह से उठा और दोनों ने एक दूसरे को क्या कहा? इस पर अब तक कोई खुलासा नहीं हो सका है। कोहली और गंभीर की लड़ाई कोई नई नहीं है। आईपीएल 2013 में भी दोनों भिड़ गए थे। तब मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। गंभीर तब केकेआर के कप्तान थे। इस मैच में जब कोहली आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब दोनों में बहस हो गई थी। हालांकि, बाकी खिलाड़ियों ने कोहली और गंभीर को दूर किया था और मामला आगे नहीं बढ़ा था।
बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। कृष्णप्पा गौतम ने सबसे ज्यादा 13 गेंदों में 23 रन बनाए।
इस हार के साथ लखनऊ की टीम दूसरे से तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। उसके नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, बैंगलोर के भी नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। बैंगलोर की टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
इस जीत से बैंगलोर ने लखनऊ से पिछली हार का बदला भी ले लिया है। लखनऊ ने चिन्नास्वामी में बैंगलोर को एक विकेट से हराया था। लखनऊ ने 213 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था।
बैंगलोर ने 20 ओवर में 126 रन बनाए
बैंगलोर ने लखनऊ के सामने 127 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की शुरुआत सधी हुई रही थी। स्पिन को मददगार पिच पर कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रवि बिश्नोई ने तोड़ा। उन्होंने विराट कोहली को विकेटकीपर निकोलस पूरन के हाथों स्टंप कराया। कोहली 30 गेंदों में तीन चौके की मदद से 31 रन बनाए।
इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। कृष्णप्पा गौतम ने फिर अनुज रावत (9) को आउट किया। बिश्नोई ने ग्लेन मैक्सवेल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। अमित मिश्रा ने फिर कप्तान फाफ डुप्लेसिस (44 रन) और सुयश प्रभुदेसाई को पवेलियन भेजा।
महिपाल लोमरोर तीन रन, कर्ण शर्मा दो रन, मोहम्मद सिराज खाता खोले बिना आउट हुए। तीनों को नवीन उल हक ने पवेलियन भेजा। दिनेश कार्तिक 11 गेंदों में 16 रन बनाकर रन आउट हुए। वहीं, वानिंदु हसरंगा आठ रन बनाकर नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से नवीन उल हक ने तीन विकेट लिए। वहीं, रवि बिश्नोई और अमित मिश्रा को दो-दो विकेट मिले।