Uncategorized

मॉब लिंचिंग के दोषियों का स्वागत करके लौट रहे केंद्रीय मंत्री की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

नई दिल्ली: झारखंड के हजारीबाग के चरही के पास हुए हादसे में केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा बाल-बाल बच गए हैं. हजारीबाग के सासंद और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा की गाड़ी कल रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे गाड़ी में बैठे जवानों को हल्की चोटें आई हैं वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है।

दरअसल जयंत सिन्हा शुक्रवार रात 1 बजे के बाद अपने क्षेत्र का भ्रमण कर वापस लौट रहे थे और इसी उनके काफिले की एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इससे जयंत सिन्हा की भी गाड़ी को नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि काफिले में ट्रक के आने से एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई और इससे जयंत सिन्हा की गाड़ी को भी नुकसान हुआ है।

इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है. वहीं इस घटना के बाद हजारीबाग थाने में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. हादसे में घायल जवान रमेश कुमार को सहायता के लिए चरही थाना के पुलिस प्रभारी मौके पर पहुंचे और जवान की मदद की गई. जयंत सिन्हा एस्कॉर्ट गाड़ी पर सवार थे और अचानक दुर्घटना होने के बाद वहां से कहीं बाहर जा रहे सिक्ख समुदाय के लोगों ने मंत्री की मदद की।

रामगढ़ लिंचिंग केस के आठ दोषियों को केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने शुक्रवार को माला पहना कर स्‍वागत किया . बता दें कि पिछले साल 27 जून को लगभग 100 गोरक्षकों की भीड़ ने पशु व्‍यापारी अलीमुद्दीन अंसारी को हजारीबाग जिले के रामगढ़ में दिनदहाड़े मार डाला था।

जयंत सिन्‍हा हजारीबाग लोकसभा सीट से सांसद हैं. भीड़ द्वारा पीट-पीटकर मार डाले जाने के इस मामले में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट ने रिकॉर्ड पांच महीने में सुनवाई करते हुए इस साल 21 मार्च को 11 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने इस मामले में पुलिस जांच पर सवाल उठाए हैं और सीबीआई जांच की मांग की है. फास्‍ट ट्रैक कोर्ट से सजा पाने के बाद सभी दोषियों ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. यहां से आठ को 29 जून को जमानत मिल गई. बुधवार को ये लोग जय प्रकाश नारायण सेंट्रल जेल से बाहर आए थे. यहां से ये सीधे जयंत सिन्‍हा के घर गए थे, जहां पर मंत्री ने उन्‍हें माला पहनाई. ये लोग बीजेपी ओबीसी मोर्चा के अध्‍यक्ष अमरदीप यादव के नेतृत्‍व में सिन्‍हा के घर गए थे।

इस घटना के बाद राज्‍य की राजनीति में भूचाल आ गया है. विपक्षी दलों ने जयंत सिन्‍हाऔर बीजेपी पर तीखा हमला बोल दिया. पूर्व मुख्‍यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और जो सिन्‍हा ने किया है वह किसी मंत्री को शोभा नहीं देता।