देश

मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, पहलवान नए संसद भवन के सामने ‘महिला सम्मान महापंचायत’ करेंगे!

दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के सामने ‘महिला सम्मान महापंचायत’ करने की घोषणा की है.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन भी करेंगे.

महिला सम्मान महापंचायत में कई राज्यों के किसान, मजदूर और खाप पंचायतें हिस्सा लेंगी.

विनेश फोगाट ने बताया, कब क्या होगा

हरियाणा और पंजाब से आने वाली किसान-मजदूर जत्थेबंदियां सुबह 11 बजे तक सिंघु बॉर्डर पर पहुंच जाएंगी.
हरियाणा की खाप पंचायतें और टोल प्लाजा की संघर्ष कमेटियां, टिकरी बॉर्डर पर सुबह 11 बजे तक पहुंच जाएंगी.
उत्तर प्रदेश से आने वाले किसान और खाप पंचायतें 11 बजे तक गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे.

राजस्थान से जो भी खाप पंचायतें, किसान संगठन आएंगे वो भी सुबह जंतर-मंतर पर सुबह 11 बजे तक आ जाएं.
विनेश फोगाट ने बताया, “साढ़े ग्यारह बजे सभी मोर्चे शांतिपूर्वक तरीके से नई संसद के सामने प्रस्तावित ‘महिला सम्मान महापंचायत’ के लिए मार्च करेंगे.”

“पुलिस अगर लाठीचार्ज या आंसू गैस के गोले चलाती है तो हम सहेंगे लेकिन हिंसा नहीं करेंगे. अगर पुलिस हमें गिरफ़्तार करती है तो हम गिरफ़्तारी देंगे.”

उन्होंने कहा, “महिला सम्मान महापंचायत में हम देश की सभी महिलाओं को आमंत्रित कर रहे हैं, जितनी भी महिला सांसद और विधायक हैं सभी आमंत्रित हैं, भले ही वे किसी भी पार्टी से हों.”

पहलवानों का कहना है कि रविवार को महिलाएं महापंचायत में बड़ा फैसला लेंगी.

महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद और बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. उनकी गिरफ़्तारी की मांग को लेकर 23 अप्रैल से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट के दख़ल के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की हैं.