देश

मोदी सरकार कर्नाटक को अन्न भाग्य योजना में लोगों को देने के लिए चावल नहीं दे रही है : मुख्यमंत्री सिद्धारमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वो राज्य को अन्न भाग्य योजना में लोगों को देने के लिए ज़रूरी चावल नहीं दे रही है.

द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार, हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने पांच गारंटी की बात की थी, जिसमें से एक गारंटी अन्न भाग्य योजना लागू करना था.

इसके तहत हर बीपीएल परिवार और अंतोदय कार्डधारक को जुलाई की एक तारीख से प्रति व्यक्ति 10 किलो प्रति माह चावल दिया जाना है.

सिद्धारमैया ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ‘ग़रीब विरोधी’ है, वो गरीबों के लिए बनाई गई योजना को लागू करने में परेशानी पैदा कर रही है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चावल उत्पादक राज्यों और दूसरे स्रोतों से चावल लेने की कोशिश कर रही है ताकी योजना को पूरी तरह से लागू किया जा सके.

उन्होंने कहा, “फूड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया चावल देने को राज़ी हो गया था जिसके बाद राज्य सरकार ने एक जुलाई से चावल देने का वादा किया. अब कर्नाटक को इसके लिए ज़रूरी मात्रा में चावल नहीं मिल रहा… उनका कहना है कि वो चावल सप्लाई नहीं कर सकते.”