कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वो राज्य को अन्न भाग्य योजना में लोगों को देने के लिए ज़रूरी चावल नहीं दे रही है.
द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार, हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने पांच गारंटी की बात की थी, जिसमें से एक गारंटी अन्न भाग्य योजना लागू करना था.
इसके तहत हर बीपीएल परिवार और अंतोदय कार्डधारक को जुलाई की एक तारीख से प्रति व्यक्ति 10 किलो प्रति माह चावल दिया जाना है.
कर्नाटक का बेंगलुरु चर्चा में है…कारण है राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की एक पहल…जिसके तहत अधिकारियों को बेंगलुरु में कम से कम 250 इंदिरा कैंटीन शुरू करने का निर्देश दिया गया है. #ATDigital #Karnataka #Bengaluru #IndiraCanteen pic.twitter.com/JaD2A3PyMN
— AajTak (@aajtak) June 13, 2023