नई दिल्ली: भेदभाव और सौतेले रवय्या की एक जीती जागती मिसाल असम की राजधानी गुहाटी में देखने को मिली है जहां एक मशहूर होटल में मोबाईल में असदउद्दीन ओवैसी का भाषण होने पर आपत्तिजनक टिप्पणी करी और जेल भेजने की धमकी दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार असम के गुवाहटी स्थित विवांता होटल मैनेजमेंट पर तीन युवकों के साथ होटल में बदतमीज़ी की गई है, युवकों का कहना है कि उनके मोबाइल से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का वीडियो निकलने पर होटल स्टाफ ने आपत्तिजनक टिप्पणी की और जेल भेजने की धमकी दी. ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली की फ्लाइट छूटने के बाद इमरान हुसैन लास्कर, साहब उद्दीन और जहिद इस्लाम बारहुईयान एक होटल में रुकने के लिए गए थे।
रिपोर्ट के अनुसार हमरान हुसैन लास्कर सेना के अस्पताल में कार्यरत हैं, जबकि साहब उद्दीन एक कॉलेज का मालिक और बारहुईयान एक शिक्षक है. बारहुईयान के अनुसार, वह दोपहर 2 बजे होटल में आए थे. और कमरे में अतिरिक्त बिस्तर लगाने के लिए उन्होंने 2000 रुपये का भुगतान किया और बाहर चले गए. जब वह वापस 4 बजे लौटे तो होटल के कर्मचारियों ने उनके कमरे में अतिरिक्त गद्दे नहीं लगाए थे।
Taj Group hotel in Guwahati accused of profiling https://t.co/h5IPE1J20D Laskar tried to record the harassment, but his mobile was snatched. They checked his mobile and found an old video of Asaduddin Owaisi and surmised he was a radical @TajHotels
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) October 15, 2018
उन्होंने आरोप लगाया कि वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ संदिग्धों की तरह पूछताछ की, रिसेप्शनिस्ट ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया. जब उन्होंने होटल के बड़े अधिकारियों से बातचीत करने की काशिश की तो उन्हें जेल भेजने की धमकी दी गई।
लास्कर ने जब इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल छीन लिया गया. उसके बाद जब मोबाइल की जांच की गई तो असदुद्दीन ओवैसी का एक पुराना वीडिया मिला. उसके आधार पर उन्हें कट्टरपंथी साबित करने की कोशिश की गई. उन्होंने लास्कर के पहचान पत्र को जब्त कर लिया और उन्हें हिरासत में लेकर कमरे में बंद कर दिया।
बारहुईयान ने ‘द हिंदू’ को यह जानकारी दी है.रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें आधी रात के आसपास छोड़ने की इजाजत दी गई. हालांकि इस मामले पर होटल की प्रवक्ता इंद्रनी फुक्कन ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. ओवैसी ने ट्वीट करके गुवाहाटी स्थित ताज होटल ग्रुप पर आरोप लगाया है कि लास्कर ने खुद पर हो रहे उत्पीड़न को रिकॉर्ड करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल छीन लिया गया. मोबाइल की जांच करने पर उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी का पुराना वीडियो पाया. इसके बाद उसको कट्टरपंथी मान लिया गया।