इतिहास

मोहम्मद कुली खान का मक़बरा, मेहरौली, नई दिल्ली

मोहम्मद कुली खान का मकबरा, मेहरौली, नई दिल्ली!
सर‌ थॉमस मैटक्लिफ़ जो आखिरी मुगल बादशाह बहादुरशाह ज़फ़र के दरबार में ब्रिटिश गवर्नर जनरल के एजेंट के रूप में नियुक्त था, उसने मोहम्मद कुली खान के मकबरे को खरीद कर अपना निवास स्थान बनाया जिसे उसने दिलकुशा का नाम दिया. उसने मकबरे के निचले भाग को तो यथावत रखा परंतु उसके आसपास बेहतरीन निर्माण इस प्रकार करवाया जिससे कि यह एक यूरोपियन निवासस्थल लगे और मानसून में यहां आने वाले उसके अंग्रेजी साथियों की पसंदीदा जगह बन सके. परंतु सर थॉमस मैटक्लिफ़ का वास्तविक उद्देश्य मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र पर नजर रखना था जो गर्मियों में महरौली स्थित अपने राजकीय निवास में चला जाता था.