खेल

मोहम्मद सिराज़ आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचे!

एशिया कप के फ़ाइनल में अपनी गेंदबाज़ी से तहलका मचाने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज़ आईसीसी की ताज़ा वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं.

वनडे गेंदबाज़ों की रैंकिंग में सिराज ने आठ पायदान की छलांग लगाई है. सिराज ने एशिया कप में लगातार अच्छी गेंदबाज़ी की. सिराज ने टूर्नामेंट में 12.2 की औसत से 10 विकेट हासिल किए.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच में उन्होंने सिर्फ़ 21 रन देकर छह विकेट हासिल किए. फ़ाइनल में श्रीलंका की टीम सिर्फ़ 50 रन पर आउट हो गई थी. भारत ने फ़ाइनल मैच 10 विकेट से जीता था.

सिराज ने वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हैज़लवुड की जगह ली है. जोश हैज़लवुड मार्च में सिराज को ही हटाकर वनडे रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचे थे. हैज़लवुड अब दूसरे नंबर पर हैं.

बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आज़म पहले और भारत के शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं. टॉप 10 बल्लेबाज़ों में विराट कोहली आठवें और रोहित शर्मा दसवें नंबर पर हैं.