‘भारत’ और ‘इंडिया’ नाम को लेकर छिड़े सियासी घमासान पर आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने भाजपा, कांग्रेस और आरएसएस को निशाने पर लिया है। बरेली में बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता कर मौलाना ने कहा कि हिंदुस्तान के तीन नाम हैं, जो हमेशा रहेंगे। राजनीतिक दल देश के नाम पर राजनीति कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इंडिया नाम गुलामी का प्रतीक नहीं है बल्कि राष्ट्रगान गुलामी का प्रतीक है।
मौलाना तौकीर रजा खां बोले- 'इंडिया' और 'भारत' के नाम पर देश में हो रही राजनीति
दिल्ली के रामलीला मैदान में 15 अक्टूबर को होगी मुस्लिम महापंचायत होगी, I.N.D.I.A. और NDA के साथ सभी धर्मों के लोग होंगे शामिल#maulanataukrirazakhan #taukirrazakhan #Bareilly #Bharath #BharatVsIndia pic.twitter.com/NNcd7Jydrg
— Shailendra Singh (@Shailendra97S) September 7, 2023