दुनिया

यमन पर सऊदी अरब के ताज़ा हमले में 13 यमनी हताहत व घायल

यमन पर सऊदी अरब के ताज़ा हमले में 13 यमनी हताहत व घायल हो गये।

अलमसीरा की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब ने सादा के उत्तरी क्षेत्र मंबा पर बमबारी की जिसके परिणाम में एक यमनी हताहत और 12 अन्य घायल हो गये। घायलों में यमन में रहने वाले अफ़्रीक़ी मूल के शरणार्थी भी शामिल हैं।

दूसरी ओर सऊदी गठबंधन ने पिछले 24 घंटों के दौरान यमन के अलहुदैदा प्रांत पर हवाई और मीज़ाइल हमले किए और तोपों के गोले दाग़े।

इसी मध्य यमन सरकार ने सऊदी गठबंधन के हमलों की वजह से यमन को 2015 से 2021 तक होने वाले नुक़सानों का अंदाज़ा 64.7 बिलियन डालर लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार यमनी व्यापारियों को बहुत सी समस्याओं का सामना है, विदेशी कंपनियों से ख़रीदी गयी चीज़ों के परिवहन और कस्टम क्लियरेंस और सऊदी गठबंधन के घेराव की वजह से यमन में दाख़िल नहीं हो पातीं जिसकी वजह से व्यापारियों को बहुत ज़्यादा नुक़सान हो रहा है।