विशेष

यह भक्तों की कैसी भक्ति है : उसकी पत्नी जीजा के साथ भागई : आपके whatsapp पर अचानक एक वीडियो कॉल आएगा जिस में….!!!

ममता शर्मा
=============
यह भक्तों की कैसी भक्ति है।
51 शक्तिपीठों में से एक कामाख्या शक्तिपीठ बहुत ही प्रसिद्ध और चमत्कारी है। कामाख्या देवी का मंदिर अघोरियों और तांत्रिकों का गढ़ माना जाता है। असम की राजधानी दिसपुर से लगभग 7 किलोमीटर दूर स्थित यह शक्तिपीठ नीलांचल पर्वत से 10 किलोमीटर दूर है।इस मंदिर में देवी दुर्गा या मां अम्बे की कोई मूर्ति या चित्र नही है। वल्कि मंदिर में एक कुंड बना है जो कि हमेशा फूलों से ढ़का रहता है। इस कुंड से हमेशा ही जल निकलता रहता है। चमत्कारों से भरे इस मंदिर में देवी की योनि की पूजा की जाती है और योनि भाग होने से माता यहां रजस्वला भी होती हैं।
इस शक्तिपीठ का नाम कामाख्या है जो बहुत ही शक्तिशाली पीठ है।
माता की भक्ति में भाव-विह्वल हिन्दू भक्त निर्विकार हो माता के रजस्वला योनि का उसीतरह दर्शन करता है जैसे वह कोई नवजात शिशु हो।माता अनुसूया ने त्रिदेव को शिशु बनाकर अपनी सतीत्व की रक्षा की थी।
सोशल मीडिया पर हिन्दुओं के द्वारा खासकर नवरात्रि आदि विशेष दिनों में माता का रजस्वला योनि का चित्र सहित पोस्ट खूब बढ़चढ़कर डाले जाते हैं।
क्या बिना चित्र डाले माता -महिमा का वर्णन नही हो सकता?मन्दिर में शिशु रूप भक्त निर्विकार हो दर्शन करते हैं पर क्या खुली आभासी दुनिया में सगुनोपासक हिन्दू के अलावे सब मजाक नही बनाते हैं?
यह कभी नही सोचा।

स्वतंत्र टीवी रिपोर्टर विशाल सक्सेना
================
आपके whatsapp पर अचानक एक वीडियो कॉल आएगा जिस में एक लड़की अश्लील हरकतें करती दिखाई देगी उसके बाद वह वीडियो आपके फोन पर भेजा जाएगा और आपको धमकाया जाएगा हम साइबर क्राइम से बोल रहे हैं पैसे दीजिए नहीं तो हम आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे आज ऐसी घटना हमारे कैमरामैन रवि के साथ हुई जिसमें साइबर क्राइम ब्रांच का एक कथित व्यक्ति समझा रहा है अपनी वीडियो डिलीट करा दीजिए वही व्यक्ति एक नंबर देता है जिसमें वह कहता है यह नंबर सोशल मीडिया का है आप बात कर लीजिए आप देखिए यह व्यक्ति किस प्रकार से वर्दी पहन कर लोगों को धमका रहा है अगर ऐसी घटना आपके साथ होती है तो आप हमारी मदद ले सकते हैं यह घटनाएं आम हो चुकी हैं पुलिस प्रशासन को भी सूचित कर सकते यह जो व्यक्ति आपको वीडियो में नजर आ रहा है यह ड्यूटी पर है साइबर सुरक्षा के नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है जिसमें लोगों को क्राइम से कैसे बचना है उसकी जानकारी देता है हैरानी की बात यह है कि यह व्यक्ति खुद वीडियो कॉल पर धमका रहा है और कह रहा है अपनी वीडियो डिलीट करा लीजिए और उन्हें पैसे दे दीजिए इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए जल्द ही इसकी प्रशासनिक कार्यवाही भी हम लोग करेंगे

स्वतंत्र टीवी रिपोर्टर विशाल सक्सेना skmb
==============
·
चार वर्ष के बच्चे को लेकर पत्नी प्रेमी संग फरार

अलीगढ़- पूरा मामला शक्ति नगर गायत्री पैलेस क्षेत्र का है मुकेश कुमार ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा उसकी पत्नी जीजा के साथ चली गई है काफी लंबे समय से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था कई बार घर में समझाया गया लेकिन उसके बावजूद पत्नी नहीं मानी थाना बन्नादेवी में मामले की जानकारी दी गई है पति का कहना है जितेंद्र जो कि दिल्ली में रहता है वह मेरी पत्नी को गुमराह कर रहा है घर से पैसा अंगूठी चैन पायल अन्य कपड़े भी लेकर गई है मैं बहुत परेशान हूं पिछले कई दिनों से लगातार प्रशासन से गुहार लगा रहा हूं फोन पर जब भी बात करता हूं तो मुझे धमकियां मिल रही है मुझे मेरे बच्चे की चिंता है यह लोग स्वार्थ में आकर मेरे बच्चे के साथ कुछ भी कर सकते हैं अगर वह मेरे साथ नहीं रहना चाहती तो बैठ कर बात कर सकती थी कम से कम मेरे बच्चे को तो मेरे पास छोड़ जाती घर में भी छोटे आए दिन क्लेश करती थी क्षेत्र के लोगों से भी इस बात की पुष्टि की जा सकती है मैं सिर्फ अपने बच्चे को वापस बुलाना चाहता हूं मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है मुझे धमकी आ रही है जितेंद्र मुझे लगातार मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहा है कह रहा है तुझे और तेरे मां-बाप को बर्बाद कर दूंगा धन्यवाद