दुनिया

युक्रेन युद्ध में फिर आई तेज़ी, रूस-यूक्रेन जंग 2023 में भी यह जारी रहेगी : रिपोर्ट

मास्को और किएव के बीच शांति वार्ता के कई प्रयास करने के बाद, तुर्किए ने कहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध आसानी से ख़त्म होने वाला नहीं है।

तुर्क रक्षा मंत्री हुलुसी आकार ने अंकारा में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह कहना ग़लत नहीं होगा कि युद्ध विराम के लिए हमारे समस्त प्रयासों के बावजूद, ऐसा लगता है कि 2023 में भी यह युद्ध जारी रहेगा।

तुर्किए ने संयुक्त राष्ट्र संघ के साथ मिलकर काला सागर के रास्ते यूक्रेन से अनाज के निर्यात के समझौते के लिए मध्यस्थता की थी।

आकार का कहना थआ कि हम आज भी युद्ध विराम की अपील कर रहे हैं, कम से कम मानव सहायता के आधार पर, जिसके बाद स्थायी युद्ध विराम और शांति वार्ता के लिए रास्ता खुल सकता है।

इस बीच, शनिवार क ख़ेर्सन इलाक़े में रूस की गोलाबारी में 7 लोगों की मौत और 58 अन्य के घायल होने की ख़बर है।

ख़ेर्सन इलाक़े के प्रॉसेक्यूटर कार्यालय का कहना है कि हमले में कम से कम 8 आम नागरिकों की मौत हुई है।

रूस के हमले में कई कारों को भी आग लग गई और आवासीय इलाक़े को नुक़ासन पहुंचा है।

युक्रेन युद्ध में फिर आई तेज़ी, दोनों ओर से दर्जनों लोगों के मारे जाने की ख़बर

युक्रेन युद्ध में नई तेज़ी आई है जिसके नतीजे में दोनों ओर से दर्जनों लोग मारे गए हैं जबकि इस बीच युक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा कि उनकी अमरीका यात्रा कामयाब रही और सारे वांछित लक्ष्य पूरे हुए।

ज़ेलेन्स्की ने कहा कि नए साल की छुट्टियों के समय रूस की ओर से बड़े हमले हो सकते हैं जबकि मास्को में क्रेमलिन हाउस ने कहा है कि यूक्रेन को निरस्त्र करने की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है।

विदेशों में तैनात यूक्रेन के राजदूतों से बात करते हुए ज़ेलेन्स्की ने कहा कि हम वाशिंग्टन से अच्छे नतीजे के साथ स्वदेश लौटे हैं, आर्थिक समर्थन भी मिला है और इसके अलावा भी बहुत कुछ हुआ जिसके बारे में हम बाद में बात करेंगे।

ज़ेलेन्स्की ने कहा कि हमारा मिशन वही है, हम अपने देश की धरती का हर भाग आज़ाद करवाएंगे, जनता की हिफ़ाज़त करेंगे। उन्होंने रूसी सैनिकों को आतंकी कहा। ज़ेलेन्स्की ने कहा कि रूसी आतंकी क्रिसमस की छुट्टियों के समय बड़े हमले कर सकते हैं वे ईसाई मूल्यों का अपमान करते हैं।

वहीं रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पूर्वोत्तरी यूक्रेन में जारी लड़ाई में 30 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। क्रेमलिन हाउस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोफ़ ने कहा कि यूक्रेन को निरस्त्र करने की दिशा में बड़ी प्रगति हुई है यह उन लक्ष्यों में है जिसका एलान रूस के राष्ट्रपति ने दस महीने पहले जंग शुरू होने के समय किया था।

पेसकोफ़ ने कहा कि उन्हें यूक्रेन की शांति योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है जिसका उल्लेख अमरीकी अख़बार वाल स्ट्रीट जरनल ने किया। अख़बार ने लिखा कि यूक्रेन के शांति योजना तैयार की है जो फ़रवरी महीने में वह रूस के सामने पेश कर सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि ज़ेलेन्स्की ज़मीनी तथ्यों को नज़रअंदाज़ करने की कोशिश कर रहे हैं।

इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पुतीन ने हथियार बनाने वाले उद्योगों से कहा है कि वे रूसी सेना की ज़रूरत का हर हथियार और उपकरण बनाने के लिए पूरी मेहनत से काम करें।