देश

युवक घर से अपनी मां को कहकर निकला कि वह मरने जा रहा है….

संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत (हरियाणा)

हरियाणा के सोनीपत में गांव मुरथल में युवक ने जोहड़ में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक घर से अपनी मां को कहकर निकला था कि वह मरने जा रहा है। युवक ने देर रात दो बजे मौसेरी बहन को भी कॉल कर आत्महत्या करने की जानकारी दी। इस पर परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया और युवक की तलाश शुरू की। जोहड़ के पास मोबाइल व चप्पल मिलने के बाद उसे तलाश किया गया। जोहड़ से उसका शव बरामद किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

गांव मुरथल निवासी कमल (22) रविवार देर रात अपने घर से निकल गया। उसने घर से निकलने से पहले अपनी मां अनीता को कहा कि वह मरने जा रहा है। उनकी मां ने परिजनों को बताया तो उसकी तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लग सका। देर रात दो बजे युवक ने मौसेरी बहन को भी कॉल कर आत्महत्या करने की जानकारी दी।

उन्होंने भी युवक के परिजनों को अवगत कराया। युवक की तलाश करते हुए उनकी मां अनीता व पिता नरेश गांव के बाहर डाबरवाला जोहड़ पर पहुंचे तो वहां पर उन्हें कमल की चप्पल व मोबाइल मिला। मुरथल थाना पुलिस को अवगत कराया। परिजनों व पुलिस ने सुबह गोताखोर बुलाए।

जोहड़ में युवक की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव जोहड़ से बरामद हुआ। मुरथल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार, परिजनों ने युवक के आत्महत्या करने के कारणों से अनभिज्ञता जाहिर की है।

गांव मुरथल के जोहड़ में युवक का शव मिला है। युवक अपनी मां को कहकर निकला था कि वह मरने जा रहा है। उसने देर रात अपनी मौसेरी बहन को कॉल कर आत्महत्या करने की जानकारी दी। उसका मोबाइल फोन व चप्पल देखकर उसकी जोहड़ में तलाश की थी। -एसआई सुरेंद्र कुमार, थाना मुरथल।