उत्तर प्रदेश राज्य

युवक ने फंदे से लटककर कर जान दी, जानकारी होने पर प्रेमिका ने भी फंदे से लटककर जान दी!

संवाद न्यूज एजेंसी, पुवायां
=================

शादी तय होने के बाद मामूली बात पर युवक का अपनी प्रेमिका से झगड़ा हो गया। शुक्रवार को मोबाइल पर नोकझोंक होने के बाद शाम चार बजे युवक ने घर के कमरे में फंदे से लटककर कर जान दे दी। जानकारी होने पर प्रेमिका ने भी फंदे से लटककर जान दे दी।

बरेली स्थित पुवायां क्षेत्र के एक गांव निवासी 23 वर्षीय युवक की क्षेत्र के ही एक अन्य गांव में दूर की रिश्तेदारी है। युवक का रिश्तेदारी में 22 वर्षीय युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पूर्व युवती के परिजन को जानकारी हुई तो उन्होंने युवक के परिजनों से बात की और दोनों की शादी तय कर दी। अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई थी। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व युवती का किसी बात को लेकर युवक से विवाद हो गया था। घटना के बाद से दोनों के बीच बातचीत भी कम हो गई थी। इसको लेकर युवक ज्यादा परेशान था।

चर्चा है कि शुक्रवार को युवक की युवती से मोबाइल पर बात हुई। दोनों के बीच फिर झगड़ा हो गया। इसके बाद युवक ने शुक्रवार शाम चार बजे अपने घर में फंदे से लटक कर जान दे दी। युवक के परिजन किसी काम से कमरे में गए तो युवक को रस्सी से फंदे से लटकता देखा। परिजन उसे फंदे से उतार कर एक निजी डॉक्टर के यहां ले गए। डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को घर लाया गया और कुछ ही देर बाद युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

युवक की मौत की जानकारी मिलने पर उसकी मंगेतर ने भी शुक्रवार शाम लगभग सात बजे घर के कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी। जानकारी होने पर परिजनों का शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। बाद में युवती के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को युवती के फंदा लगाकर जान देने की सूचना दी। हालांकि कार्रवाई और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। रात नौ बजे तक शव फंदे पर ही लटका हुआ था।

युवक और युवती के परिजन दोनों की मौत के मामले में कोई बात करने को तैयार नहीं हैं। युवक के परिजन यह तक बताने को तैयार नहीं हैं कि युवक की मौत कैसे हुई है, जबकि युवती के परिजन आत्महत्या की बात कह रहे हैं, लेकिन कारण नहीं बता रहे हैं। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय ने बताया कि युवक की मौत की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। युवती के परिजन थाने आए हैं। सूचना दी है लेकिन कार्रवाई और पोस्टमार्टम से इन्कार कर रहे हैं। पुलिस युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराएगी। देर रात पुलिस गांव पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।