उत्तर प्रदेश राज्य

युवक शादी करना नहीं चाहता था, परिजनों ने रिश्ता तय कर दिया, युवक ने कर ली ख़ुदकुशी!

संवाद न्यूज़ एजेंसी, संभल
============

संभल स्थित हयातनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की सुबह 24 वर्षीय युवक का शव घर के कमरे में रस्सी के सहारे लटका मिला। युवक की 12 दिन बाद चंदौसी तहसील के एक गांव निवासी युवती से शादी होनी थी। दोनों परिवारों में शादी की तैयारियां चल रही थीं। रिश्तेदारों को शादी के कार्ड भी पहुंचने शुरू हो गए थे। युवक की मौत से शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गईं।

परिजनों ने युवक की मौत की सूचना पुलिस को नहीं दी और अंतिम संस्कार कर दिया है। परिजनों के मुताबिक युवक शनिवार को दिनभर एक पड़ोसी के घर शादी समारोह में शामिल रहा था। देर रात कमरे में सोने के लिए गया था। रविवार की सुबह जब देर तक नहीं जागा तो परिजनों ने गेट खुलवाने का प्रयास किया। जब गेट नहीं खुला तो झांक कर देखा। तब रस्सी के सहारे शव लटका दिखाई दिया।

परिजनों का कहना है कि युवक शादी तय होने के बाद से ही काफी उदास था लेकिन उदासी का कारण नहीं बताया। वहीं गांव में चर्चा है कि युवक शादी करना नहीं चाहता था। इसके बाद भी परिजनों ने रिश्ता तय कर दिया और शादी की तैयारियों में लग गए। युवक की मौत की सूचना युवती के परिजनों को हुई तो वहां भी रोरोकर बुरा हाल हो गया। क्योंकि युवती का परिवार भी शादी की तैयारियों में लगा था।