दुनिया

यूक्रेनी ड्रोन ने रूस के सैकड़ों किलोमीटर अंदर घुसकर किया हमला : रूसी सेना

रूसी सेना ने बताया है कि उसने देश के अंदर एक एयरबेस की ओर आ रहे यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया है।

हाल के दिनों में यूक्रेन की तरफ से इस महीने दूसरी बार रूसी एयरबेस को निशाना बनाया गया है। यूक्रेन की तरफ से रूस के अंदर सैकड़ों किलोमीटर आकर ड्रोन से हमला करने से रूस के हवाई सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं।

रूस ने सोमवार को कहा कि हमारी सेना ने यूक्रेन के ड्रोन को मार गिराया था। एक बयान में कहा गया है कि ड्रोन एंगेल्स एयर बेस पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसकी वजह से सेना के तीन अधिकारियों की मौत हो गई। वहीं रूस में मारे गए ड्रोन को लेकर यूक्रेन ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

रूस का यह बेस कैंप मुख्य हवाई क्षेत्र है जहां से कई बार यूक्रेन पर बमबारी की गई है। हालांकि, एंगेल्स एयर बेस यूक्रेन की सीमा से सैकड़ों मील दूर है इसके बावजूद यूक्रेन ने अपना ड्रोन भेजकर रूस पर हमला कर दिया।

ज्ञात रहे कि 5 दिसंबर को भी यूक्रेन के एक ड्रोन ने रूस के अंदर घुसकर हमला कर दिया था। यूक्रेन की तरफ से रूस पर किया गया यह पहला हमला था। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि उसका भी कोई विमान क्षतिग्रस्त नहीं हुआ है।

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 24 फरवरी से युद्ध जारी है। रूस की सेना यूक्रेन के कई इलाकों को तबाह कर चुकी है। युद्ध के बीच रूस ने यूक्रेन को एक बार फिर से चेतावनी दी है और कहा है कि यूक्रेन उसके प्रस्तावों को मान ले नहीं तो फिर फैसला रूसी सेना करेगी।