दुनिया

यूक्रेन की राजधानी एएफ़ सहित कई शहरों पर रूस के बड़े हमले, बहुत बड़े इलाक़े में छाया अंधेरा!

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध में हर दिन विनाश की नई ख़बरें आ रही हैं। सूचना है कि रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीएफ़ सहित कई शहरों पर मिसाइलों से बहुत बड़ा हमला किया जिससे दर्जनों प्रतिष्ठान ध्वस्त हो गए। कुछ लोगों के मल्बे में दब जाने की भी ख़बरें हैं।

यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को रूस ने अब तक का सबसे व्यापक हमला कर दिया जिसमें कई प्रांतों के ऊर्जा प्रतिष्ठानों और इंफ़्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया।

The Kyiv Independent
@KyivIndependent
⚡️Casualty figures from Russian strike in Dnipropetrovsk Oblast rise to 3 killed, 13 injured.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदमीर ज़ेलेन्स्की ने कहा कि रूस के बड़े मिसाइल हमलों से जंग में शक्ति का संतुलन बदलने वाला नहीं है, हम यूरोपीय घटकों के साथ मिलकर रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाएंगे।

यूरोपीय संघ के विदेश नीति अधिकारी जोज़ेप बोरेल ने रूस के मिसाइल हमले को क्रेमलिन हाउस के अंधे आतंकवाद का नाम दिया।

रूस के बड़े मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री हिरमन गालोशिन्को ने कहा कि कम से कम 9 बिजलीघरों को इस हमले से नुक़सान पहुंच गया है इसलिए आने वाले दिनों में बिजली की सप्लाई ठप्प रहेगी।

इस बीच दोनबास के इलाक़े के प्रशासन ने जो रूस का समर्थक है कहा कि यूक्रेन अंधाधुंध तरीक़े से आवासीय इलाक़ों पर हमले कर रहा है जिसके नतीजे में कम से कम 13 लोग हताहत और 20 घायल हो गए।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हमलों में यूक्रेन के हथियारों के भंडारों को निशाना बनाया गया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रूस के मिसाइल ढाल सिस्टम ने यूक्रेन के चार ड्रोन विमानों को मार गिराया जो बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे।