दुनिया

यूक्रेन के इलाक़ों का रूस में विलय किया गया तो मास्को को भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी, बाइडन

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने रूस को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने यूक्रेन के इलाक़ों का विलय करने की ग़लती की तो उसे इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी।

बाइडन ने यूक्रेन में जनमत संग्रह के आयोजन की रूस की योजना को एक साज़िश बताते हुए कहा कि यह कार्यवाही, दर असल यूक्रेन के कुछ हिस्सों को रूसी संघ में बलपूर्वक जोड़ने की एक साज़िश है।

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार की सुबह यूक्रेन के उन इलाक़ों में जनमत संग्रह के लिए वोटिंग शुरू हुई, जो रूस के निंयत्रण में हैं।

लुहांस्क, दोनेस्क, ख़रसून और ज़ापरोज़िया के इलाक़े में जनमत संग्रह के लिए वोटिंग हुई। यह इलाक़े यूक्रेन का 10 फ़ीसद हैं।

इस जनमत संग्रह का पश्चिमी देशों ने कड़ा विरोध किया है और दावा किया है कि यह क़दम आग में घी डालने का काम करेगा।

दोनेस्क और लुहांस्क में किए गए सर्वे के नतीजों से पता चलता है कि इन इलाक़ों के अधिकांश लोग अपने इलाक़ों का रूस में विलय चाहते हैं।