दुनिया

यूक्रेन जंग में तबाही जारी : यूक्रेन ने किए मास्को और क्रीमिया पर हमले, रूस ने ओदीसा पर बरसाए मिसाइल!

यूक्रेन ने सोमवार की सुबह क्रीमिया पर ड्रोन विमानों से हमले किए और रूसी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि मास्को पर भी यूक्रेन ने हमले की कोशिश की मगर दो हमलावर ड्रोन विमानों को ध्वस्त कर दिया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा है कि दक्षिणी यूक्रेन के ओदीसा में बंदरगाह के इलाक़े पर रूसी सेना ने हमला किया है।

क्रीमिया के प्रशासन ने भी बताया है कि यूक्रेन के कम से कम दस हमलावर ड्रोन विमानों को मार गिराया गया हैं इस हमले में एक डिपो को नुक़सान पहुंचा है।

क्रीमिया में जिस जगह यूक्रेन ने हमला किया है उसके आसपास के इलाक़ों को ख़ाली कराया जा रहा है क्योंकि इंटरसेप्ट किए गए ड्रोन विमानों का मल्बा कई घरों पर गिरा जिससे उन्हें नुक़सान पहुंचा। पांच किलोमीटर के रेडियस में सारे घरों को ख़ाली कराया जा रहा है।

हमले के बाद क्रीमिया ब्रिज पर 40 मिनट के लिए गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई और उसके बाद दोबारा बहाल कर दी गई।

हालिया दिनों क्रीमिया पर यूक्रेन के ड्रोन हमले तेज़ हो गए हैं।

रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन ने मास्को पर दो ड्रोन विमानों से सोमवार की सुबह हमला किया मगर इस हमले को नाकाम बना दिया गया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला क़रार दिया और कहा कि इस हमले को इलेक्ट्रानिक युद्ध के ज़रिए नाकाम बनाया गया।


रूस ने यूक्रेन के ख़िलाफ़ की जवाबी कार्यवाही, मिसाइल हमले में ड्रोन बनाने वाले कारख़ाने तबाह

रूस-यूक्रेन युद्ध धीरे-धीरे अपना विकराल रूप लेता जा रहा है। एक ओर कीएफ़ अमेरिका और पश्चिमी देशों की मदद से रूस पर लगातार हमले कर रहा है तो वहीं मास्को भी हर हमले का जवाब दे रहा है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रूसी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि, रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर ओडेसा के पास ड्रोन विमानों के निर्माण और तैयारी करने वाली इमारतों और कारख़ानों पर मिसाइल से हमला किया है। बयान में कहा गया है कि, “रविवार देर रात, रूसी सशस्त्र बलों ने लंबी दूरी की मिसाइलों के साथ उन यूक्रेन के उन ठिकानों पर हमला किया, जहां से यक्रेन द्वारा ड्रोन विमानों का उपयोग करके रूस के ख़िलाफ़ हमले के तैयारी की जा रही थी। समाचार सूत्रों के हवाले से ऐसी ख़बरे में सामने आ रही हैं कि इस हमले में कई विदेशी सैनिकों के मारे जाने की संभावना है, क्योंकि वे यूक्रेन के लिए ड्रोन विमानों को तैयार करने में जुटे हुए थे। रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सभी चयनित लक्ष्य नष्ट कर दिए गए हैं।

इससे पहले रूस की राजधानी मॉस्को में आतंकवादी ड्रोन से हमले किए जाने की ख़बरे सामने आई थीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस हमले को लेकर रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है। इस ड्रोन हमले में जानबूझकर इमारतों को निशाना बनाया गया। रूस की राज्य समाचार एजेंसियों ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए बताया कि ड्रोन के टुकड़े कोम्सोमोल्स्की एवेन्यू पर एक इमारत के पास पाए गए जो मध्य मॉस्को से होकर गुज़रता है। रूस के रक्षा मंत्रालय के टेलीविज़न चैनल ज्वेज्दा ने अपने टेलीग्राम चैनल पर एक वीडियो पब्लिश किया है जिसमें एक ऊंची इमारत दिखाई दे रही है जिसकी ऊपरी मंज़िलों पर खिड़कियां गायब हैं , जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।