दुनिया

यूक्रेन जंग में बारूद झोंकने की तैयारी, अमरीका पैट्रियट मिसाइल देने की योजना बना रहा है : रिपोर्ट

यूक्रेन युद्ध में नई तेज़ी लाने की योजना के तहत अमरीका ने यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल देने की तैयारी शुरू कर दी है वहीं दूसरी वो संयुक्त राष्ट्र संघ पर दबाव डाल रहा है कि अपने जांचकर्ता यूक्रेन भेजे।

यूक्रेन की अब तक की जंग में बुरी तरह नाकामी का सामना करने वाला अमरीका कोशिश कर रहा है कि जंग का समीकरण अमरीका के हित में बदल जाए और रूस पर दबाव बढ़ जाए।

वाशिंग्टन पोस्ट ने अमरीकी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी कि बाइडन सरकार ने आधुनिक इलेक्ट्रानिक हथियार यूक्रेन को देने की योजना बनाई है वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अमरीका यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल भी देना चाहता है।

वाशिंग्टन पोस्ट ने लिखा कि अमरीका इस समय यूक्रेन को हो हथियार देना चाह रहा है वो एसे इलेक्ट्रानिक हथियार हैं जो सैटेलाइट के माध्यम से अपने टारगेट की बिल्कुल सटीक निशानदेही करते हैं।

रूस का कहना है कि अमरीका और यूरोपीय देशों की तरफ़ से यूक्रेन के लिए हथियारों की सप्लाई की वजह से ही जंग अब तक जारी है वरना पहले ही रुक गई होती।

इस बीच एक्सियस वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस पर दबाव डाला जा रहा है कि वे अपने पर्यवेक्षक यूक्रेन भेजें जो इस बात की जांच करे कि युक्रेन जंग में रूस जो हथियार इस्तेमाल कर रहा है उनमें ईरानी ड्रोन शामिल है या नहीं। रूस का कहना है कि सुरक्षा परिषद अगर पर्यवेक्षक भेजने की कोशिश करती है तो उसका विरोध किया जाएगा।

रूस और ईरान दोनों संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव को पत्र लिखकर कह चुके हैं कि पश्चिमी देशों का यह दावा सरासर झूठ है कि युक्रेन युद्ध में इस्तेमाल करने के लिए ईरान रूस को ड्रोन विमान दे रहा है।