दुनिया

यूक्रेन में जगह जगह सायरन की आवाज़ें, रूस ने फ़ायर किए 100 से अधिक मिसाइल : रिपोर्ट

यूक्रेन की सरकार का कहना है कि गुरुवार की सुबह राजधानी कीएफ़ सहित देश के अनेक शहरों और कस्बों में मिसाइल हमले की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाज़ें गूंज रही है क्योंकि रूस की तरफ़ से 100 मिसाइल फ़ायर किए गए हैं।

यूक्रेन के रष्ट्रपति के सलाहकार ओलेक्सी अरिस्टोविट्स ने फ़ेसबुक पर लिखा कि अलग अलग जगहों से 100 से अधिक मिसाइल फ़ायर किए गए हैं और देश के अनेक भागों में सायरन की आवाज़ें सुनी जा सकती हैं।

यह हमला देश के अनेक भागों में एयर इमर्जेंसी का एलान होने के कुछ ही देर बाद हुआ।

मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि यूक्रेन का एयर डिफ़ेंस सिस्टम भी पूरी तरह सक्रिय है। यूक्रेन की सेना का दावा है कि उसने ज़ाबारोजिया में कम से कम 230 रूसी सैनिकों को निशाना बनाया है। सेना ने एक बयान में कहा कि रूसी सेना की इस इलाक़े में स्थित कमांड, इसी तरह कम्युनिकेशन सेंटर और तीन युनिटों को निशाना बनाया गया है।

बयान में कहा गया है कि यूक्रेन की वायु सेना ने रूसी सेना के चार ठिकानों पर 17 हमले किए और मिसाइल डिपो को भी निशाना बनाया।

वहीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेन्स्की की ओर से पेश किए गए शांति के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा है कि लगता है कि कीएफ़ अभी वार्ता के लिए तैयार ही नहीं है।

लावरोफ़ ने कहा कि यूक्रेन ने दोनबास, क्रीमिया, ज़ाबारोजिया और ख़ैरसोन से रूसी सेना के बाहर निकलने का जो प्रस्ताव दिया है वह उनका कोरा भ्रम है, इस तरह के हालात में रूस किसी से कोई वार्ता नहीं करेगा।

Operator Starsky
@StarskyUA

13 russian bombers over the Caspian sea plus 2-3 missile carriers in the Black sea, I’d say around 50 cruise missiles in total were fired at Ukraine just a while ago. From what I can hear outside, at least one has been intercepted in my area.

The Kyiv Independent
@KyivIndependent
⚡️Ukrainian military: Russia deploys additional ships to Black Sea.

Ukraine’s Southern Operational Command said on Dec. 29 that Russia has deployed two surface and submarine missile carriers on combat duty in the Black Sea. The carriers are equipped with 20 Kalibr missiles.

Iryna Matviyishyn
@IMatviyishyn
Massive missile attack against Ukraine this morning. Explosions in Kyiv, Kharkiv, Odesa, Dnipro, Poltava Zhytomyr Oblasts, Russia launches missiles in groups from different directions, incl. the Black Sea, flying as far as Lviv and Chernivtsi in the west. 🇺🇦air defense working