देश

यूक्रेन में हालात हुए ख़राब, भारत सहित कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइज़री जारी की!

यूक्रेन में दिन प्रतिदिन बदलते हालात के बीच भारत सहित कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइज़री जारी कर दी है।

यूक्रेन पर रूस के बढ़ते हमलों के बीच भारत ने एक एडवाइज़री जारी कर यूक्रेन की ‘बिगड़ती स्थिति’ का हवाला देते हुए अपने सभी नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा से बचने और वहां पहले से मौजूद नागरिकों को जल्द से जल्द यह देश छोड़ने की सलाह की दी है।

राजधानी कीएव स्थित भारतीय दूतावास ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी एक बयान में कहा कि यूक्रेन भर में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और हाल ही में बढ़ी लड़ाई को देखते हुए भारतीय नागरिकों को यूक्रेन की यात्रा न करने की सलाह दी जाती है जबकि वर्तमान में यूक्रेन में मौजूद छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को यहां उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करते हुए जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है।

भारतीय दूतावास की ओर से यह एडवाइज़री ऐसे समय जारी की गई है जब रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज़ कर दिए हैं। रूस के हमलों की वजह से यूक्रेन के कई गांव, क़स्बे और दो शहर बिजली के बिना अंधकार में डूब गए।

उधर रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतिन ने रूस के नियंत्रण वाले चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया। उन्होंने रूस के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों को अतिरिक्त आपातकालीन शक्तियां भी प्रदान कर दीं।

पुतिन ने मार्शल लॉ के तहत उठाए जाने वाले कदमों को तत्काल स्पष्ट नहीं किया। उन्होंने अपने आदेश में क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों को विशिष्ट प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया है। इस दौरान रूसी सेना ने अपने क़ब्ज़े वाले इलाकों को आम लोगों से ख़ाली करा लिया है। (AK)