रूस की सेना को यूक्रेनी शहर खेरसॉन से बाहर निकलने का आदेश दिया गया है.
खेरसॉन अकेला ऐसा शहर है जिस पर रूस ने फरवरी में हमला शुरू करने के बाद कब्जा किया है.
यूक्रेन में रूस के कमांडर जनरल सर्गेई सुरोविकिन ने कहा कि शहर की आपूर्ति जारी रखना अब संभव नहीं है.
इस वापसी का मतलब है कि रूसी सेना पूरी तरह से निप्रो नदी के पश्चिमी तट से हट जाएगी.
रूस के लिए इसे एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि रूस को यूक्रेन के जवाबी हमले का सामना करना पड़ रहा है.
जनरल सुरोविकिन ने वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक में कहा, “इस हालात में सबसे अच्छा विकल्प हमारे लिए ये है कि हम निप्रो नदी के दूसरी तरफ किनारे के साथ साथ अपने डिफेंस को मजबूत करें.”
रूसी मीडिया ने बताया कि खेरसॉन के डिप्टी लीडर किरिल स्ट्रेमोसोव एक कार एक्सीडेंट में मारे गए हैं. इस खबर के तुरंत बाद ये घोषणा सामने आई है.
डिप्टी लीडर ने सिर्फ छह दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि रूसी सेना नदी को पार कर पूर्वी तट पर जा सकती है.