दुनिया

यूरोप की सड़कों पर तुर्की राष्ट्रपति के खिलाफ रैली में “एर्दोगान को क़त्ल करो”के नारे लगाये गए

नई दिल्ली : यूरोप के समर्थन और सहायता से चलने वाला आतँकवादी संगठन PKK ने स्वीज़रलैंड सरकार की इज़ाज़त से राजधानी बर्न में संसद के बाहर निकाले गए जुलूस में पोस्टर और हैंडबिल में ,Kill Eardoghan एर्दोगान को क़त्ल करदो का नारा दिया गया था।

यूरोप ने पिछले दिनों शाँति का बहाना बनाकर तुर्की और राष्ट्रपति एर्दोगान के समर्थन और सरकार के समर्थन में होने वाली रैलियों पर प्रतिबंद लगाया था,और तुर्क मंत्रियों को अपने ही नागरिकों से मिलने नहीं दिया गया और दूतावास में जाने से रोका गया था,जो राजनायिक उसूलों के बिल्कुल खिलाफ है।

एर्दोगान का कहना है कि आतँकवादी संगठन यूरोप में सरकार के संरक्षण में फल फूल रहे हैं,जिसके कारण राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चलाई जाने वाली मुहिम पर तो यूरोप पाबन्दी लगाता है लेकिन जब एर्दोगान को क़त्ल करदो के नारे यूरोप की सड़कों पर लगाये जाते हैं तब किसी को शाँति की फिक्र नही पड़ती है।

तय्यब एर्दोगान की नीति रही है कि वे मज़लूम और लाचार लोगो की मदद करने में कभी पीछे नही रहते हैं,जहां जहां ज़ुल्म होता है उसके खिलाफ सबसे पहले आवाज़ उठाने का काम एर्दोगान करते हैं,पिछले दिनों म्यांमार में मानव नरसंहार की बात हो या फिर फिलिस्तीन की राजधानी बैतूल मुक़द्दस को अनैतिक रूप से इज़राईल की राजधानी घोषित करने का मामला हो या फिर सीरिया में होरहे ऑपरेशन के खिलाफ आवाज़ उठाना इन सब बातों के कारण यूरोप में लोगों का लगता है कि अगर एर्दोगान इस तरह से ही आवाज़ उठाते रहे तो एक दिन सबसे ज़्यादा लोकप्रिय बन जांएगे और यूरोप का भविष्य बनेंगे।