विशेष

ये कहानी सुनाकर मदारी ने जमूरे से पूछा – ”इससे तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?

Sagar Singh Tomar
===============
·
बजाज कम्पनी की के टी एम् एडवेंचर 390 मोटर सायकल भांजी मिराया वाड्रा के नाम दर्ज है — गजब का जीवत है इन्सान में — 50 साल की उम्र है फिर भी भरपूर जिंदगी जीने का


ज़ज्बा-निडर, बैखोफ —
लद्दाख में सांस लेने में दिक्त और दिन और रात के तापमान में भयंकर फर्क के चलते शरीर को वातावरण-अनुकूल बनाना सरल नहीं होता. यह इन्सान फुटबॉल मेच देखता है, लोकल लोगों से मिलता है और फिर पेंगोंग लेक के तरफ मोटर सायकिल से चल देता है. पेंगोंग झील–जिसे राजीव गांधी ने दुनिया की सबसे सुंदर जगहों में से एक कहा था लेकिन जहां पास में ही हमारे २० जवान चीन सेना द्वारा बर्बर तरीके से शहीद कर दिए गये थे–भारत चीन युद्ध के बाद पहली बार चीन सीमा पर हमारे जवानों की इतनी बड़ी शहादत हुई थी. कोई 210 किलोमीटर की दुरी है, बेहद खतरनाक और रोमाच्न्कारी—मुम्बरा घाटी , चांगला की उबड़ खाबड़ सडक और फिर चीन की सींमा तक पहुंचना–सच में यह बहुत हिम्मत का काम है, किसी राजनेता के लिए —
20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती है रविवार को राहुल गांधी अपने दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर पैंगोंग झील पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। बाद में वह कारगिल भी जाएंगे और वहां एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।
एक कायर डरपोक प्रधानमंत्री को बतायेंगे की चीन को मैं वह दिखा आया जो एक कायर संघी नहीं दिखा सकता *लाल आंख*
I.N.D.I.A.🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#Sagsr_Singh_Tomar

चित्र गुप्त
=============
·
चार लोग
**********
बाहर सास सिर पकड़कर बैठी है। “हे भगवान अच्छे लोगों का तो जमाना ही नहीं रहा…”
छत पर बहू अपनी माँ से बात कर रही है। ” मम्मी अब तो अच्छे लोगों का जमाना ही नहीं रहा..”
बेटे ने भी दोस्तों के साथ सिगरेट का एक कस खींचा है। “यार अब तो अच्छाई का जमाना ही नहीं रहा…”
बाप भी चाय की दुकान पर एक कट चाय के साथ बैठा कुछ अपरिचितों से मुखातिब है। “अरे भैया अब तो अच्छे लोगों का जमाना ही नहीं रहा…”
और यही जो चार लोग हैं जिन्होंने मिलकर इस दुनिया को नरक बना रखा है।


कल रात एक सपना देखा कि मैं एम्स में डॉक्टर हो गया हूँ। फिर क्या था एक मरीज आया और मैंने अपने दाहिने हाथ से एक इंजेक्शन भरकर उसके बाएं चाक में खोंस दिया। मरीज ने एक दो बार इधर उधर अल्टी पल्टी खाई और फिर टें हो गया।
उसके बाद तो होना ही क्या था। मरीज के परिजन आये और मुझे फुटबॉल बनाने ही वाले थे कि मैं चिल्लाया ‘सारी गलती मोदी की है’। इसने मुझ जैसे को डॉक्टर न बनाया होता तो आपका मरीज आज जीवित होता। फिर क्या था? भीड़ की पीछे से आवाज आई ‘ए तो अपनी पार्टी का है’। उसके बाद मैं भी जोर से चिल्लाया ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ और पूरी भीड़ उस उद्घोष में शरीक हो गई।
ये सब चल ही रहा था कि सरकारी महकमे के कुछ आला अफसरों ने आकर मेरी गिरेबान पकड़ ली। मैं फिर से चिल्लाया ‘सारी गलती नेहरू की’ उन्होंने अगर एम्स ही न बनवाया होता तो किसी मरीज के यहाँ आकर मरने की नौबत ही न आती। एक बार फिर पीछे से आवाज आई… ‘ये तो अपनी ही पार्टी का है’। मैंने फिर से नारा बुलंद किया ‘हर हर मोदी’ भीड़ ने फिर आवाज मिलाई ‘घर घर मोदी’
ये कहानी सुनाकर मदारी ने जमूरे से पूछा – ”इससे तुम्हें क्या शिक्षा मिलती है?”
“कौन सी कहानी कौन सी शिक्षा उस्ताद? ये तो मेरे बाप ने मुझे पैदा होते ही सिखा दिया था कि अगर तुम्हें पब्लिक को चूतिया बनाना आता है तो तुम मर्डर करके भी बच सकते हो।”
#चित्रगुप्त

डिस्क्लेमर : लेख//ट्वीट्स में व्यक्त विचार लेखक के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है, लेख सोशल मीडिया से प्राप्त हैं

सुलैमान के नीतिवचनों से बुद्धि
=============
नीतिवचन 17:19
जो अपराध से प्रेम करता है, वह लड़ाई-झगड़े से प्रेम करता है; बढ़-बढ़कर बोलनेवाला मनुष्‍य अपने पैरों पर कुल्‍हाड़ी मारता है।
कहते हैं, जो असली मर्द होता है वह लड़ाई-झगड़े से प्रेम करता है। यह झूठ है! लड़ना-झगड़ना पाप है, और यह अन्य जघन्य पापों की ओर ले जाता है। जो लोग लड़ाई-झगड़े से प्रेम करते हैं वे पाप से प्रेम करते हैं, क्योंकि यही है जो वे अपनी कलहपूर्ण, प्रतिशोधी और हिंसक भावनाओं के कारण कर सकते हैं। धर्मीजन मेल-मिलाप करनेवाले होते हैं (मत्ती 5:9; रोमियों 12:18; याकूब 3:17-18)। एकमात्र लड़ाई-झगड़ा (युद्ध) जिसे आप उचित ठहरा सकते हैं वह है सत्य के लिए पवित्र संघर्ष करना (नेह 13:23-28; यहूदा 1:3)।
कहते हैं, जो असली मर्द होता है वह नंबर एक पर आने के लिए यत्न करता है। यह भी झूठ है! अपनी ही सरपरस्ती करने और खुद को ऊँचा उठाने की चाहत अहंकार, दंभ और अभिमान है। जो पुरुष खुद को ऊँचा उठाने से प्रेम करते हैं वे अपने ही विनाश की ओर बढ़ रहे हैं, क्योंकि यही होने वाला है (नीतिवचन 16:18; 18:12; 29:23)। धर्मी व्यक्ति मन का दीन और नम्र होता है, और जहां तक संभव हो, खुद की बड़ाई करने से दूर ही रहता है (नीतिवचन 15:33; 18:12; 29:23)।
इस नीतिवचन के दो उपखंडों के बीच मज़बूत सम्बन्ध है। प्रथम खंड में लड़ाई को पाप कहकर उसकी भर्त्सना की गई है, और दूसरे खंड में अहंकारी के विनाश की प्रतिज्ञा की गई है। सम्बन्ध क्या है? यह अहंकार या घमंड ही है जो लड़ाई का कारण बनता है (नीतिवचन 28:25)। “झगड़े रगड़े केवल अहंकार ही से होते हैं, परन्तु जो लोग सम्मति मानते हैं, उनके पास बुद्धि रहती है” (नीतिवचन 13:10)। अगर मानव-गर्व न हो, तो सभी लड़ाइयाँ शीघ्र ही समाप्त हो जाएँगी।
प्रथम खंड पर विचार करें। कितनी गंभीर चेतावनी है! यदि आपको बहस करना, वाद-विवाद करना, लड़ना, झगड़ना या तकरार करना अच्छा लगता है, तो आप अवश्य ही पाप से प्रेम करते हैं, क्योंकि आप यही कर रहे हैं। परन्तु परमेश्वर ने कहा, “सब प्रकार की कड़वाहट, और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्दा, सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए। एक दूसरे पर कृपालु और करुणामय हो, और जैसे परमेश्‍वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो” (इफि 4:31-32)।
यदि आपको जरा भी अन्देशा होता है कि लड़ाई-झगडा शुरू हो सकता है, तो इसे तुरन्त रोकें! लड़ाई तब तक बढ़ती रहेगी, जब तक कि दोनों में से कोई एक पक्ष पीछे नहीं हटता (नीतिवचन 17:14; 26:21)। क्रोधी पुरुषों से बचें, क्योंकि वे ऐसे लड़ाई-झगड़े करते हैं जिनकी जड़ अधिकतर मामलों में बचकानी और मूर्खतापूर्ण होती हैं (नीतिवचन 15:18; 22:24-25; 29:22)। नफरती अंध-भक्तों के साथ मित्रता मत रखों, क्योंकि प्रेम ही है जो नफ़रत और झगड़ों को समाप्त कर सकता है (नीतिवचन 10:12; 17:9; 1 पतरस 4:8)। जब भी और जहां भी संभव हो, मेल-मिलाप करानेवाले बनें, क्योंकि ऐसे लोग परमेश्वर की दृष्टि में महान हैं और वे परमेश्वर से इनाम पायेंगे (मत्ती 5:9; रोमियों 12:18; 14:17-19; 1 कुरिन्थ 1:10; इफि 4:3; याकूब 3:17-18).
झूठ फैलानेवालों से कोई मित्रता मत रखों, क्योंकि वे झगड़े कराते हैं (नीतिवचन 16:28; 26:20)। यदि तुम किसी ठट्ठा करनेवाले को देखो, जिसको फटकार सुनना अच्छा नहीं लगता, तो उससे छुटकारा पा लो, क्योंकि वह झगड़े भी कराता है (नीति 22:10)। लड़ाई-झगड़ा आपके पापी शरीर की अभिलाषाओं से फट पड़ता है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए (गला 5:19-21; याकूब 4:1)। अपने आप को और दोस्तों को उन सभी झगड़ालू लोगों से अलग करने की पूरी कोशिश करें जो लड़ाई-झगड़े से प्रेम करते हैं।
अब दूसरे खण्ड पर विचार करें। एक और गंभीर चेतावनी! यदि तुम अपनी ही बड़ाई करोगे तो आपका विनाश निश्चित है। बढ़-बढ़कर बोलने का अर्थ है आपनी संपत्ति, अपनी पहचान, और प्रतिष्ठा की शेखी बघारना। इन बातों को बढ़ा-चढ़ा कर मत बताओ। अभिमान विनाश ही को ले आता है (नीतिवचन 16:18)। मन की दीनता कहीं बेहतर है (नीतिवचन 16:19; भजन 138:6)। यदि आप विनम्रतापूर्वक और चुपचाप जीवन में अपनी भूमिका निभाने में व्यस्त रहते हैं, तो परमेश्वर और अच्छे लोग आपको सम्मान और पुरस्कार देंगे।
आपकी प्रशंसा दूसरे लोग करें, अपनी प्रशंसा आप खुद न करें (नीतिवचन 27:2)। सार्वजनिक समारोहों में सबसे नीचे का स्थान लेने की मानसिकता को अपनाएं (नीतिवचन 25:6-7)। ऊँचा होने का परमेश्वर का तरीका सीखें – अपने आप को छोटा करके (लूका 14:11)। बपतिस्मा देनेवाले युहन्ना के समान बनें, “अवश्य है कि वह बढ़े और मैं घटूँ” (यूहन्ना 3:30)। परमेश्वर के शक्तिशाली हाथ के नीचे स्वयं को विनम्र करें; वह तुम्हें ऊँचा उठाएगा (1 पतरस 5:6; याकूब 5:6,10)।
अपने को और अपने प्रियजनों को अभिमानी और घमण्डी लोगों से अलग करने के लिए आप जो कुछ कर सकते हैं वह करें, क्योंकि उनपर परमेश्वर का दण्ड आने ही वाला है, और उन्हें भले मनुष्यों द्वारा भी ठुकराया जाएगा। उन्हें आपका मित्र नहीं होना चाहिए, और न ही उन्हें व्यवसायों में भागिदार बनाएं, न अपने चर्च में आने की अनुमति दें। बच्चों में भी घमण्ड की भावना को कुचलने का भरकस प्रयास करें। हर हाल में विनम्रता को बढ़ावा दें, ताकि परमेश्वर और मनुष्य, दोनों आपसे प्रसन्न हो।