सेहत

ये वायरस आसानी से कमज़ोर इम्यूनिटी वालों को अपना शिकार बना सकते हैं : रिपोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में हो रही बेमौसम हल्की बारिश ने एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के मामले आने की आशंका बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि बारिश से वायरस को फैलने का मौका मिलेगा और ये आसानी से कमजोर इम्यूनिटी वालों को अपना शिकार बना सकते हैं। अब तक डॉ. राम मनोहर लोहिया, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग, गुरु तेग बहादुर, लोकनायक, दीन दयाल, अंबेडकर सहित अन्य अस्पतालों में 15 से 30 फीसदी तक मरीजों की संख्या ओपीडी में बढ़ी हुई थी।

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर प्रताप सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुई बारिश से एच3एन2 इन्फ्लूएंजा को बढ़ने का मौका मिल सकता है। सामान्य दिनों में इस दौरान बारिश नहीं होती, मौसम हल्का गर्म रहता है, लेकिन बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई है। इससे सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के मामले बढ़ सकते हैं।

इस वायरस के कारण मरीजों में सांस लेने की दिक्कत भी सामने आ रही है। ऐसे में जो मरीज पहले से गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं व अन्य को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं, हृदय रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि दिल के मरीजों को सतर्क रहना चाहिए।

फिलहाल नहीं आए मामले
लोकनायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने कहा कि अस्पताल में फिलहाल एच3एन2 के मामले सामने नहीं आए हैं। मौसमी बीमारी के कारण ओपीडी में मरीज आ रहे हैं। वहीं, अन्य डॉक्टर ने कहा कि केवल गंभीर मरीजों की जांच की जा रही है। यही कारण है कि यदि कोई इससे पीड़ित है और हल्के लक्षण हैं तो पकड़ में नहीं आ रहे हैं।

कोविड के विरुद्ध नैनोबॉडी को अलग करने का कम खर्चीला तरीका विकसित: अध्ययन

नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) अनुसंधानकर्ताओं ने सार्स-सीओवी-2 स्पाइक प्रोटीन को निष्प्रभावी करने के उद्देश्य से दक्षिण अमेरिका में प्रमुख रूप से पाये जाने वाले लामा पशु में नैनोबॉडी या सूक्ष्म एंटीबॉडी का पता लगाने और उन्हें निकालने का एक सस्ता तरीका बताया है।.

रॉकफेलर विश्वविद्यालय, अमेरिका के निष्कर्ष दुनियाभर में वैज्ञानिकों के लिए सार्स-सीओवी-2 या अन्य वायरस को आसानी से लक्षित करने के लिए नैनोबॉडी का पता लगाने में मददगार हो सकते हैं।.

दिल्ली में कोविड के 72 नए मामले, संक्रमण दर 3.95 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 72 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और संक्रमण दर 3.95 फीसदी रही। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों से मिली है।.

देश में एच3एन2 इंफ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी होने के बीच शहर में पिछले कुछ दिनों में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है।.