Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
ये शाहरुख़ खान हैं. अक्षय कुमार के जितने चाहने वाले भारत में हैं, उसके दोगुने शाहरुख के फैन्स विदेशों में हैं.
इन्हें 200 देशों ने नागरिकता का ऑफर दिया.
इन्होंने मोदी जी का ‘आम कैसे खाते हैं’ इंटरव्यू भी नहीं लिया.
जाहिर तौर पर भारत इनके लिए उतना आसान नहीं रहा, जितना कनाडा की नागरिकता लेने के बाद अक्षय कुमार के लिए रहा.
कनाडाई नागरिक होते हुए भी अक्षय भारतीयता और देशभक्ति बेचते रहे. अलग बात है फिल्म एक के बाद एक फ्लॉप हो गईं.
लेकिन तमाम विपरित परिस्थिति के बावजूद, दुनिया के किसी भी देश में ऐशो आराम की जिंदगी जीने की क्षमता के बावजूद, शाहरुख ने कभी दूसरे देश में बसने का नहीं सोचा.
वे चाहते तो विदेशों से ही अपनी फिल्मों का कारोबार कर सकते थे. लेकिन उन्होंने मुश्किलों के बावजूद भारत चुना.
लेकिन अंधभक्त हैं मानते नहीं. उनके लिए अक्षय कुमार ही सबसे बड़े देशभक्त हैं.
अक्षय कुमार अब ना यहां के लोगों के दिलों में जगह बना पाएंगे, ना कनाडा वाले ही उन पर अब भरोसा कर पाएंगे. वे मौका देखकर दिल बदलते हैं.
जब कनाडा में फायदा दिखा, कनाडा की नागरिकता ले ली, जब लगा, भारत में फायदा होगा, बता दिया कि दिल में भारत है. हमें ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा.
कल को अक्षय चुनाव में भी खड़े हो सकते हैं. हार जाएं तो एक बार फिर कनाडा को अपना घर बता सकते हैं.

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
हाल ही में भारत वेस्टइंडीज से सीरीज हार गया है। वेस्टइंडीज अब विश्व की सबसे कमज़ोर टीमों में गिनी जाती है। इस सीरीज की हार की चर्चा नहीं हुई, इस हार पर किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया गया, आख़िर क्यों?
हार्दिक पांड्या ने 5 मैचों की सीरीज में मात्र 77 रन बनाए, बल्ला से ज़्यादा डायलॉग बोले। मोटिवेशनल लाइंस कहीं। फिर भी कुछ लोग एकदम से शांति बनाए रहे। ये शांति सिर्फ़ इसलिए है क्योंकि हार्दिक पांड्या के बाद कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिलेगी और उन्हें भला एक जाति से पिछड़ा कप्तान कैसे कबूल हो सकता है।
कल 15 अगस्त को 'गणतंत्र दिवस' कह रहा है।
बेचारे 'स्वंत्रतता दिवस' की ही पर्ची निकाल दी?
कुछ बाह्य प्रभाव लगता है। pic.twitter.com/ZF8vqa5Qkg
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) August 14, 2023
Gurpreet Garry Walia
@GarryWalia_
ज़मीन से जुड़े नेता मुश्किल समय में ज़मीन पर काम करते दिखते है , ये है हिमाचल के मुख्यमंत्री जो रेस्क्यू ऑपरेशन को सुपरवाइज़ करने ख़ुद पहुँचे है 👍
वरना आजकल 4 नेता एक कमरे में बड़े से टीवी के सामने बैठते है और एक अधिकारी TV के सामने खड़े हो कर कुछ समझा रहा होता और वो वाली तस्वीर ANI को दे देते है बाकी काम मीडिया कर देता है
ये बनायेंगे हिंदू राष्ट्र? एक दलित को झंडा फहराने नहीं दे रहे हैं तो बग़ल की कुर्सी पर बैठने देंगे? pic.twitter.com/a3aYw4Q0hz
— SYED SHOEB (@SyedSho43211335) August 15, 2023