देश

ये श्री श्री अभिमन्यु जी हैं, बुर्का पहनकर मॉल के बाथरूम में महिलाओं के वीडियो बना रहे थे : वीडियो

Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
ये श्री श्री अभिमन्यु जी हैं. महिला बनकर मॉल के बाथरूम में वीडियो बना रहे थे. वैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताए जा रहे हैं.

इन्होंने Kochi के Lulu mall में महिलाओं के बाथरूम में कैमरा फिट कर दिया था. पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस का कहना है कि अभिमन्यु, बाथरूम के पास संदिग्ध गतिविधि करते दिखे. शक के आधार पर मॉल के सिक्योरिटी गार्ड ने पूछताछ की. पहले उसने खुद को लेस्बियन बताकर बचने की कोशिश की.

फिर पुलिस बुलाई गई. पता चला कि अभिमन्यु जी ने बाथरूम में एक कैमरा फिट किया हुआ है. रिकॉर्डिंग ऑन मिला.

uday kant
@udaykant5
भाई साहब ये सब बीमार लोग है मानसिक रूप विकृत लोग है इनका इलाज करना जरुरी है नैतिक मूल्यों का पतन है आखिर एसा क्या देखने को मिल जायेगा ये सब बचपन से ही सिखाना होगा कैरिकुलम में बदलाव करना होगा सरकार को इसे नहीं रुकेगा ये सब
Alok Gupta
@Alok59250503
और अगर ये ‘अभिमन्यु’ के जगह ‘अफजल’ होता तो अबतक इसके सम्बन्ध ISIIS, अलकायदा और न जाने कहा से कहा से संबन्ध निकालकर “आतंकवादी” घोषित कर देते।

RAM JEET PAL❤
@JeetRam90599429
शुक्र है अभिमन्यु मुस्लिम नहीं इस लिए ये नाजायज़ लोग
@Sadhvi_prachi

@beingarun28

@KumaarSaagar
कुछ बोल नहीं पाएंगे नहीं तो अब तक तो ये लोग धरती धर्मद्वार एक कर देते।

Manish kumar
@manishkumarbai1
सोच के देखते है अगर* ये अपने मंसूबे में कामयाब हो जाता।फिर इसके साथी किसी महिला के साथ आके उस कैमरे का पर्दाफाश करते और बवाल करते और सीसीटीवी में चेक करवाते की कौन अभी निकल के गया है। तो सीसीटीवी में एक संदिग्ध औरत बुरखा पहने हुए निकलती हुई दिखती।और फिर एजेंडा कामयाब हो जाता।🙏🙏

Vinay Dubey
@the_VinayDubey
धोबी का “कुत्ता” ना घर का ना घाट का 🤣

इस गेंडे जैसे देशी सडकछाप कुत्ते का नाम है “बिट्टू” कुछ दिन पहले नुह मेवात मे जीजा बनकर जाने की बात कर रहा था 🤣 लुंगी पर 2 किलोमीटर प्रती घंटे की रफ्तार से हांफता हुआ भाग रहा था पर भाजपाई पुलिस ने इसे सुअर जैसे घसीटते हुए जेल मे ठुसा हुआ है, सारे हिंदु नेता और संगठन ने इसका साथ छोड दिया 🤣

आज जो सडको पर नारे लगा रहे है तलवारे लहरा रहे है उनका भी “यही हाल” होना है 🤣

सरकारे भले ही “तुम्हारी” हो पर सिस्टम आज भी “हमारा” है … यह बात हमेशा याद रखना 🤣

डिस्क्लेमर : लेख में व्यक्त विचार लेखक के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है, लेख सोशल मीडिया से प्राप्त हैं