देश

ये 63 साल का बाबा स्वामी पूर्णानंद है, इसने अपने ‘आश्रम’ में 15 साल की अनाथ लड़की को रखा, ज़ंज़ीरों से बाधकर कई महीने तक किया रेप!

आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह एक नाबालिग लड़की ने स्वामी पूर्णानंद पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने स्वामी के खिलाफ दिशा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि पूर्णानंद ने आश्रम में उसके साथ छेड़छाड़ की. उसे अपने हवस का शिकार बनाया.

पुलिस को अपनी आपबीती बताते हुए नबालिग लड़की ने कहा कि स्वामी पूर्णानंद ने कई बार उसका बलात्कार किया. हालांकि, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्णानंद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह 2016 से आश्रम में रह रही थी. 13 जून को वह अचानक आश्रम से गायब हो गई.

इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा का केस दर्ज किया और 15 जून को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी 2012 में स्वामी पूर्णानंद के खिलाफ नाबालिग से रेप का मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने बताया कि यह अभी तक साफ नहीं है कि जब स्वामी के खिलाफ नाबालिग से रेप का मामला चल रहा था तब आश्रम में बच्चे कैसे थे और क्या उसके पास बच्चों को रखने का लाइसेंस था.

पुलिस ने आगे बताया कि आश्रम में 12 बच्चे रहते हैं, इनमें से चार लड़कियां हैं. 64 वर्षीय स्वामी पूर्णानंद काफी पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. उन्होंने डबल मास्टर, बीएड और कानून (लॉ) की पढ़ाई की है. इसके बाबजूद उनका नाबालिगों से छेड़छाड़ का इतिहास रहा है.

Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
ये 63 साल का कोई बाबा है…. Swami Poornananda नाम का…

इसने अपने ‘आश्रम’ में 15 साल की एक अनाथ लड़की को रखा, जंजीरों से बाधकर कई महीने तक रेप किया.

आश्रम से भागकर थाने पहुंची लड़की ने बताया कि स्वामी पूर्णानंद ने उसे एक कमरे में बेहद खराब स्थिति में कैद कर रखा था.

लड़की ने बताया कि जब वह 5वीं क्लास में थी तो नानी ने उसे आश्रम में भर्ती करा दिया था.

बाबा ने लड़की की स्थिति को देखते हुए उसे आसान शिकार समझ लिया और बंधकर बनाकर रेप करने लगा.

इससे पहले, 2012 में भी 13 साल की एक लड़की ने बाबा पर रेप का आरोप लगाया था. वह मामला अदालत में चल ही रहा है.

Samir Abbas 🇮🇳
@TheSamirAbbas
2016 से आश्रम में रहने वाली लड़की ने स्वामी पूर्णानंद पर लगाए कई बार रेप के आरोप, आंध्र प्रदेश पुलिस ने किया गिरफ्तार

News18 India
@News18India
आंध्र प्रदेश के विशाखपट्टणम का मामला
नाबालिग़ का यौन शोषण करने का आरोप
एक आश्रम के स्वामी पूर्णानंद पर आरोप
आरोपी स्वामी पूर्णानंद गिरफ़्तार

Er Manish Rajak
@ManishCEO2
15 साल की अनाथ बच्ची को 64 साल के स्वामी पूर्णानंद ने 2 साल तक आश्रम में बंधक बनाकर बच्ची के साथ बलात्कार करता रहा, बच्ची जैसे तैसे एक नौकर की मदद से आश्रम से भागने मे सफल हुई
पुलिस ने हैवान स्वामि को गिरफ्तार कर लिया है!
सरकार कब तक बलात्कारियों की सेवा करेगी?
#विशाखापट्टनम ⚖️

News24
@news24tvchannel
◆ विशाखापत्तनम में ज्ञानानंद आश्रम के पूर्णानंद स्वामी पर POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार की गई है

◆ नाबालिग लड़की ने आश्रम में काम करने के दौरान पिछले दो वर्षों तक उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था.