आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यह एक नाबालिग लड़की ने स्वामी पूर्णानंद पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने स्वामी के खिलाफ दिशा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि पूर्णानंद ने आश्रम में उसके साथ छेड़छाड़ की. उसे अपने हवस का शिकार बनाया.
पुलिस को अपनी आपबीती बताते हुए नबालिग लड़की ने कहा कि स्वामी पूर्णानंद ने कई बार उसका बलात्कार किया. हालांकि, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पूर्णानंद को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि वह 2016 से आश्रम में रह रही थी. 13 जून को वह अचानक आश्रम से गायब हो गई.
इसके बाद पुलिस ने गुमशुदा का केस दर्ज किया और 15 जून को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी 2012 में स्वामी पूर्णानंद के खिलाफ नाबालिग से रेप का मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस ने बताया कि यह अभी तक साफ नहीं है कि जब स्वामी के खिलाफ नाबालिग से रेप का मामला चल रहा था तब आश्रम में बच्चे कैसे थे और क्या उसके पास बच्चों को रखने का लाइसेंस था.
पुलिस ने आगे बताया कि आश्रम में 12 बच्चे रहते हैं, इनमें से चार लड़कियां हैं. 64 वर्षीय स्वामी पूर्णानंद काफी पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं. उन्होंने डबल मास्टर, बीएड और कानून (लॉ) की पढ़ाई की है. इसके बाबजूद उनका नाबालिगों से छेड़छाड़ का इतिहास रहा है.
Abhishek Anand Journalist 🇮🇳
@TweetAbhishekA
ये 63 साल का कोई बाबा है…. Swami Poornananda नाम का…
इसने अपने ‘आश्रम’ में 15 साल की एक अनाथ लड़की को रखा, जंजीरों से बाधकर कई महीने तक रेप किया.
आश्रम से भागकर थाने पहुंची लड़की ने बताया कि स्वामी पूर्णानंद ने उसे एक कमरे में बेहद खराब स्थिति में कैद कर रखा था.
लड़की ने बताया कि जब वह 5वीं क्लास में थी तो नानी ने उसे आश्रम में भर्ती करा दिया था.
बाबा ने लड़की की स्थिति को देखते हुए उसे आसान शिकार समझ लिया और बंधकर बनाकर रेप करने लगा.
इससे पहले, 2012 में भी 13 साल की एक लड़की ने बाबा पर रेप का आरोप लगाया था. वह मामला अदालत में चल ही रहा है.
विशाखापत्तनम: आश्रम में सेवा करने गई एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया कि आश्रम के स्वामी ने उसके साथ लगातार दो साल तक यौन शोषण किया.
बच्ची का आरोप है कि 64 साल के स्वामी पूर्णानंद ने एक साल तक आश्रम में उसको बंधक बनाकर रखा और यौन शोषण करता रहा..
जब बच्ची ने विरोध किया तो वह उसे… pic.twitter.com/5pg91ELZ9x
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) June 20, 2023