नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने रवांडा, युगांडा और दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर निकले हुएहैं,जहां पीएम मोदी इस दौरान ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे. इसमें अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा समेत कई अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. मोदी अपने रवांडा दौरे के दौरान रवांडा के राष्ट्रपति को अनमोल तोहफा दिया है,नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पॉल कागामे को 200 गाय तोहफे के रूप में दी हैं
गिरिंका योजना
प्रधानमंत्री मोदी जब रवांडा पहुंचे तो रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे उनका स्वागतन किया इस दौरान वह प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत करेंगे. किगाली जीनोसाइड मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित किया और व्यापार मंच को संबोधित किया इसके अलावा वह भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिले प्रधानमंत्री के दौरे की एक और महत्वपूर्ण बात रवेरू मॉडल गांव का दौरा कर रवांडा की ‘गिरिंका’ योजना के लिए 200 गायों तो तोहफे में देना है।
Got a glimpse of rural life in Rwanda during the memorable visit to Rweru Model Village.
I thank President @PaulKagame for accompanying me. Gifted 200 cows to villagers who do not yet own one, as a part of the Rwandan Government's Girinka Programme. pic.twitter.com/ZVxTCWnYJM
— Narendra Modi (@narendramodi) July 24, 2018
रवांडा की सरकार का खास कार्यक्रम
अधिकारियों के मुताबिक ये सभी गायें रवांडा की ही हैं. उन्हें वहीं पाला और बड़ा किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी जिस गिरिंका कार्यक्रम के तहत इन गायों को रवांडा के राष्ट्रपति को देंगे, उसका भी काफी महत्व है. दरअसल यह कार्यक्रम रवांडा की सरकार चलाती है. इसका मकसद है ‘एक गरीब परिवार को एक गाय’. मतलब प्रत्येक गरीब परिवार को एक गाय देकर उन्हें थोड़ा सामर्थ्यवान बनाना है. रवांडा की सरकार ने यह कार्यक्रम वर्ष 2006 में लांच किया था. वहां की सरकार का दावा है कि इस योजना के तहत करीब 3.5 लाख परिवारों को फायदा पहुंचाया गया है।
पुरानी है संस्कृति
सरकार की इस योजना के तहत गरीब परिवार को दी गई गाय से हुए बछड़े को उस परिवार के पड़ोसी को देना होता है. इससे गाय और डेयरी उत्पादों को लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलती है. गिरिंका शब्द का अर्थ भी होता है ‘पास में एक गाय होना’. रवांडा के अधिकारियों के मुताबिक यह संस्कृति सदियों पुरानी है. इसके तहत पहले के दौर में भी लोगों को एक सूत्र में में बांधने का काम किया जाता था. इसके तहत गाय को एक से दूसरे परिवार तक पहुंचाया जाता है. प्रधानमंत्री मोदी 200 गाय रवांडा के राष्ट्रपति को तोहफे में देकर वहां भारत का सहयोग बढ़ाना चाहते हैं.
मोदी ने ब्रिक्स सम्मेलन में भी हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री मोदी जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण में भी हिस्सा लिया इसमें समूह के नेताओं के अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा, वैश्विक शासन और कारोबार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है।