देश

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखवाड़ा में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया!!वीडियो!! : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान स्टेट हेड राजस्थान धर्मेन्द्र सोनी ,,

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखवाड़ा में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया! चौखवाड़ा उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया! ग्राम पंचायत भवन पर ध्वजारोहण सरपंच श्री बहादुर निनामा ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच श्री बहादुर निनामा ने की, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री भैरवलाल डामोर पुर्व पंचायत समिति सदस्य और अध्यक्ष पिपलोन कुण्डिया डेम रहे! विद्यालय के बालक बालिकाओं ने पिट्टी प्रदशन व सांस्कृतिक प्रोग्राम में देश भक्ति गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को रोचक बना दिया, अध्यक्षता करते हुए सरपंच श्री बहादुर निनामा ने बालकों को विद्यालय स्तर पर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की ! मुख्य अतिथि श्री भैरवलाल डामोर ने बालक बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ कर अपना नाम रोशन कर समाज और देश का नाम ऊंचा करने का आव्हान किया ! कार्यक्रम में शिक्षाविद वागजी निनामा, वरिष्ठ नागरिक मान जी निनामा, मनजी निनामा, कालु भाई देवदा, हालु भूरिया, वार्ड पंच प्रकाश चरपोटा, रमेश चारेल, बारम निनामा, कान्तिलाल देवदा, विद्यालय के समस्त कर्मचारी गण , समस्त विभागों के कर्मचारियों, गांव के नागरिकों एवं बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया! आभार प्रदशन कार्यवाहक संस्था प्रधान श्री सुमित डामोर ने किया!