देश

राजस्थान में अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत ने षड्यंत्र किया, पैसे बांट दिए : अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को फिर एक बार बीजेपी पर सरकार गिराने की कोशिश के आरोप लगाए हैं.

वो धौलपुर ज़िले के राजाखेड़ा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “हमारे ऊपर संकट आया, अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत इन सबने मिलकर षड्यंत्र किया. पैसे बांट दिए राजस्थान में, पैसे वापस नहीं ले रहे हैं वो लोग, वापस क्यों नहीं मांग रहे हैं पैसा.”

गहलोत उस घटनाक्रम का हवाला दे रहे थे जब 2020 में तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और कांग्रेस के अन्य 18 नेताओं ने राज्य नेतृत्व के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया था. क़रीब एक महीने तक चली इस कलह में कांग्रेस पार्टी के शीर्ष आलाकमान को हस्तक्षेप करना पड़ा था.

इसके बाद पायलट को उप मुख्यमंत्री पद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया गया.

राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

गहलोत ने सभा में कहा “मैंने यहां तक अपने एमएलए को कह दिया था कि दस करोड़ या पंद्रह करोड़ जो भी लिया है. कुछ खर्च कर दिया हो तो मैं दे दूंगा या एआईसीसी से दिलवा दूंगा. वापस अमित शाह को दस करोड़ दो. पंद्रह करोड़ लिए तो पंद्रह करोड़ दो वापस उसको. उसका पैसा मत रखो. उसका पैसा रखोगे तो वो हमेशा आपके ऊपर दबाव बनाए रखेगा, गृह मंत्री भी है. धमकाएगा, डराएगा. जैसे गुजरात में धमकाता, डराता है. महाराष्ट्र में धमका कर शिव सेना के दो टुकड़े कर दिए.”

उन्होंने तीन विधायकों रोहित बोहरा, चेतन डूडी और दानिश अबरार की तारीफ़ करते हुए कहा कि अगर इन लोगों ने उनका साथ नहीं दिया होता तो वो आज मुख्यमंत्री नहीं होते.

Aadesh Rawal
@AadeshRawal
राजस्थान के मुख्यमंत्री
@ashokgehlot51
ने कहा, अमित शाह ने षड्यंत्र किया। विधायकों को पैसे बाँटे और वापिस नहीं ले रहे है। मैंने विधायकों को कहा अगर कुछ पैसे खर्च हो गए है तो मैं कांग्रेस अध्यक्ष से वापिस दिलवा दूँगा। कांग्रेस कर्नाटक का विधानसभा चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लड़ रही है।