देश

राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनाएगी, राजस्थान की सरकार आम लोगों के साथ है!

आगामी राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है.

शुक्रवार को लोकसभा पर्यवेक्षकों और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की कमेटी ने चुनावी रणनीति बनाने पर मंथन किया.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान चुनाव के सीनियर आब्जर्वर मधुसूदन मिस्त्री समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने इसमें हिस्सा लिया.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनाएगी. राजस्थान की सरकार आम लोगों के साथ है और बीजेपी अमीरों के साथ है. हम चुनाव जीतेंगे.”

वहीं सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर सरकार गिराने के प्रयास के आरोप लगाते हुए फिर एक बार नरेंद्र मोदी और अमित शाह को घेरा.

सरकार पर आए संकट को लेकर उन्होंने कहा, “कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सरकार गिर गई. राजस्थान में नरेंद्र मोदी और अमित शाह की इच्छा पूरी नहीं हुई. राजस्थान ने सरकार नहीं गिरने दी, बाद में इन्होंने और प्रयास किए, लेकिन, इनको मौक़ा ही नहीं दिया कि वापस ये कामयाब हों.”

“आज भी इनके दिलों में आग लगी हुई है. मोदी जी राजस्थान में छह दौरे कर चुके हैं. अमित शाह कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. गृह मंत्रालय में बैठ कर षड्यंत्र रचे जा रहे हैं, हमें मालूम है इस बात का.”

उम्मीदवारों के नामों की कब होगी घोषणा

उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा, “कर्नाटक का मॉडल राजस्थान में भी अपनाया जाएगा. जल्द सिलेक्शन प्रक्रिया शुरू करेंगे और हमारा प्रयास है कि सितंबर के लास्ट या अक्टूबर के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट निकाल दें.”

राज्य कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, “आगामी चुनाव के लिए हमारे उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार है. उम्मीदवारों की पहली लिस्ट सितंबर में जारी की जाएगी. विनिंग कैंडिडेट्स को टिकट मिलेगा. राजस्थान में सरकार रिपीट होगी.”

अशोक गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि, “इस बार स्पष्ट बहुमत नहीं भारी बहुमत रहेगा. मिशन 156 को टारगेट बना कर हम चल रहे हैं और कामयाब होंगे.”

पार्टी के अंदरूनी मतभेदों पर उन्होंने कहा, “एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है, छोटे मोटे मतभेद सभी पार्टियों में होते हैं.”