देश

राजस्थान में 9वी बार रिट का पेपर लीक़, बीटीपी कै राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने सरकार को घेरा !!वीडियो!!: राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,

राजस्थान में9वी बार रिट का पेपर लीक, बीटीपी कै राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने सरकार को घेरा, कहा जरा सी नेतिकता बचीं तों गहलोत दे स्थिपा, शिक्षा मंत्री को दिखाए निलबंन का रास्ता, बीटीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विजय भाई मईडा ने कहा की राजस्थान सरकार मैं लगातार नवी बार पेपर लीक प्रकरण हो चुके हैं और आज वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा का सामान्य ज्ञान ग्रुप सी का पेपर लिक होने से रद्द किया गया है भारतीय ट्राइबल पार्टी मांग करती है की सरकार दोषी अधिकारियों तथा नेताओं को कड़ी से कड़ी सजा दे क्योंकि यह बेरोजगार युवाओं के साथ अन्याय हैं एक गरीब वर्ग का बेरोजगार युवा मेहनत रात दिन करता है और परीक्षा के समय उसका मानसिक संतुलन इस प्रकार की घटनाओं से बिगड़ जाता है यह बेरोजगारों के साथ अन्याय हैं किसी भी हालत में दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए सरकार परीक्षाओं के मामले में नाकामी और नकारा हो चुकी है l