राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही सरकार के खिलाफ़ सवाल खड़े किए हैं.
पायलट ने कहा, “दिसम्बर 2013 में हम चुनाव हार गए थे, मुझे सोनिया गांधी ने पार्टी की जिम्मेदारी दी. वसुंधरा राजे की सरकार की गलत नीतियों का हमने विरोध किया. ख़ास तौर पर हमने भ्रष्ट्राचार के मुद्दों को उठाया, जिसका परिणाम हुआ कि उनकी सरकार चली गई.”
सचिन पायलट ने कहा, “हम विपक्ष में थे, उस समय हमने कहा था कि हम बीजेपी सरकार के भ्रष्ट्राचार की जांच करेंगे.”
“मैंने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखा, 28 मार्च, 2022 को पहली चिठ्ठी लिखी थी. लेकिन, उसका कोई जवाब नहीं आया.
सचिन पायलट ने कहा कि 2 नवम्बर, 2022 को दूसरा पत्र लिखा. लेकिन, उसका जवाब भी हमें नहीं मिला.
Scindia took decision & left Congress but Sachin Pilot is rudderless. Now sitting on strike against Corruption in his own Congress Party in Rajasthan only 😂😂 "Congress Leadership" will again ignore him & he will get insulted again #SachinPilot pic.twitter.com/bJ4i0iPJLN
— Rosy (@rose_k01) April 9, 2023