देश

राज्यपाल सत्यपाल मलिक का दावा, मिला था आफ़र केंद्र के ख़िलाफ बोलना बंद कर दें तो उन्हें उपराष्‍ट्रपति बना दिया जाएगा

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि उन्‍हें संकेत दिया गया था कि अगर वह केंद्र के ख़िलाफ बोलना बंद कर दें तो उन्हें उपराष्‍ट्रपति बना दिया जाएगा।

जगदीप धनखड़ को उपराष्‍ट्रपति बनाए जाने पर मलिक ने कहा कि वह योग्य उम्मीदवार थे, बनाना ही चाहिए था।

उन्‍होंने कहा कि मेरा कहना इसमें ठीक नहीं लेकिन मुझे इशारे थे, पहले से, कि आप नहीं बोलोगे तो आपको उपराष्‍ट्रपति बना देंगे लेकिन मैं यह नहीं कर सकता, मैं जो महसूस करता हूं, वह ज़रूर बोलता हूं।

राहुल गांधी की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं, अच्‍छी बात है, नौजवान आदमी हैं, पैदल तो चल रहे हैं, अब तो नेता यह सब काम तो करते ही नहीं हैं।

यात्रा के संदेश के बारे में उन्‍होंने कहा, ‘क्‍या संदेश जाएगा, मुझे नहीं पता, यह तो जनता बताएगी कि क्‍या संदेश गया लेकिन मुझे यह लगा कि ठीक काम कर रहे हैं।

सत्यपाल मलिक ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि मुझे उम्मीद है कि भारत जोड़ो यात्रा, देश के लिए कुछ अच्छे नतीजे भी लाएगी।

ज्ञात हो कि सत्यपाल मलिक भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को कई बार, खासकर किसान आंदोलन से जुड़े मसलों को लेकर आड़े हाथों ले चुके हैं. बीते माह उन्होंने कहा था कि एमएसपी लागू न करने के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का दोस्त अडानी है।