देश

राज्य सफ़ाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया की अध्यक्षता में निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

झालावाड़ 17 जनवरी। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में नगर परिषद् झालावाड़ सहित समस्त नगर पालिकाओं में सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों, अनुकम्पा नियुक्ति के लम्बित् प्रकरणों, सफाई कर्मचारियों के वेतन भुगतान सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की।

साथ ही उन्होंने जिले में संचालित समस्त इन्दिरा रसोई में नियमित रूप से खाने की गुणवत्ता एवं सुविधाओं का निरीक्षण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा पार्षद नगरपरिषद झालावाड़ चेतन नरवाल, राजकुमार बोयत कोटा,इमरोज खान दीपक कलोसिया सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।