देश

रात में मदरसे के बच्चों को जिंदा जलाने की हुई कोशिश-बाल बाल बचे-जानिए पूरा मामला

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, बीते गुरूवार की रात दिल्ली में एक दिल दहला देने वाली हुई। दिल्ली के जाफराबाद स्थित मदरसा बाबुल उलूम में रात करीब दो बजे कुछ अज्ञात लोगों ने मदरसे में सो रहे छात्रों को जिंदा जलाने की कोशिश की है। हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाले इसमें सफल नहीं हुए। इस घटना में एक बच्चे का पैर जल गया। जिसके शोर मचाने पर बाकी छात्रों की आंखें खुल गईं और आग पर काबू पा लिया गया।

न्यूज़ चैनल न्यूज़ 18 इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मदरसा के अध्यापकों के ने बताया कि, गुरुवार की रात दो बजे मदरसे के दाईं ओर अंधेरी गली की खिड़की के रास्ते में सोए हुए मदरसे के बच्चों पर तेल डालकर उन्हें जलाने की कोशिश की गई थी। लेकिन, शोरगुल के चलते छात्रों के उठ जाने से बड़ा हादसा टल गया। घायल छात्र को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया।

इस घटना के बाद से छात्र और शिक्षक बहुत परेशान हैं। मदरसा के प्रधानाचार्य मौलाना दाऊद कासमी का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों और शिक्षकों का किसी से कोई विवाद नहीं है, जिसके कारण से हमें किसी पर शक नहीं है।

मौलाना दाऊद कासमी के मुताबिक मदरसे के बाहर से तेल डाला गया है, इसलिए मदरसे के सीसीटीवी कैमरे में नहीं आ सका। हालांकि, हाजी अब्दुल मन्नान के CCTV में दो संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है।

वहीं जाफराबाद थाने के एसएचओ विवेक कुमार त्‍यागी के मुताबिक एक-दो दिन पहले ऐसा कोई वाकया नहीं हुआ है। उनके मुताबिक, कुछ दिनों पहले उन लोगों के बीच आपस में कोई बात हुई होगी, लेकिन इस संबंध में इस वक्त मेरे पास इससे अधिक जानकारी नहीं है।