रामनवमी के दिन गुजरात के गिर सोमनाथ ज़िले में विश्व हिन्दू परिषद के एक कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने के कारण कथित तौर पर हुई सांप्रदायिक झड़प के सिलसिले में काजल हिंदुस्तानी नाम की एक हिंदूवादी कार्यकर्ता को गिरफ़्तार किया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, काजल हिंदुस्तानी ने रविवार की सुबह ऊना में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण के बाद उन्हें कोर्ट मे पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Kajal HINDUsthani
@kajal_jaihind
गुजरात के तालाला में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा आयोजित #त्रिशूल_दीक्षा कार्यक्रम और रोड शो में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ..!!
देश का बल- बजरंग दल 🚩🚩🚩 #तालाला #गिर #सोमनाथ #विश्व_हिंदू_परिषद #बजरंग_दल pic.twitter.com/dvBZrM8Bsx
— Kajal HINDUsthani (@kajal_jaihind) March 28, 2023