देश

राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने के लिए देश के प्रधानमंत्री ने चीते छोड़ने का तमाशा खड़ा किया: कांग्रेस

भारत की कांग्रेस पार्टी ने इस देश के प्रधानमंत्री पर राष्ट्रीय मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप लगाया है।

भारतीय संचार माध्यमों के अनुसार कांग्रेस का कहना है कि राष्ट्रीय मुद्दों और भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी चीतों का तमाशा कर रहे हैं।

नरेंद्र मोदी द्वारा मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए चीतों को छोड़े जाने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने और भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए यह सब तमाशा खड़ा किया गया है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री, शासन में निरंतरता को शायद ही कभी स्वीकार करते हैं। आज प्रधानमंत्री ने बेवजह का तमाशा खड़ा किया। यह राष्ट्रीय मुद्दों को दबाने और भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने का प्रयास है। जयराम नरेश ने कहा कि चीता प्रोजेक्ट के लिए 25 अप्रैल, 2010 को केपटाउन की मेरी यात्रा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ज़िक्र तक न किया जाना इसका ताज़ा उदाहरण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के कूनो नेशनल पार्क में बॉक्स खोलकर 2 चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ा। इसके बाद नरेन्द्र मोदी ने चीता मित्रों से कहा कि कूनो में जब चीते फिर से दौड़ेंगे तो यहां पर बायोडायवर्सिटी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इससे यहां पर विकास की संभावनाएं जन्म लेंगी और रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे।