पिछले 9 सालों में आरएसएस और बीजेपी ने हर वो काम कर के देख लिया है जिससे ”कांग्रेस मुक्त” भारत बनाया जा सके, अपने मीडिया के ज़रिये आरएसएस ने कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने का हर दावा खेला है, राहुल गाँधी के ऊपर अनेक हमले किये हैं, व्यक्तिगत तौर पर उनके खिलाफ सोशल मीडिया में ट्रेंड करवाए, संघी मीडिया ने राहुल गाँधी को पप्पू साबित करने में पूरा ज़ोर लगा दिया, हज़ारों करोड़ रूपए बीजेपी और आरएसएस ने राहुल गाँधी की इमेज को ख़राब करने में खर्च किये, मगर राहुल गाँधी हारे नहीं, भागे नहीं, वो डटे रहे, मोदी सरकार और आरएसएस पर लगातार हमले करते रहे, राहुल गाँधी ने भारत के अंदर सबसे पहले एक नेता के तौर पर आरएसएस को निशाने पर लेने का काम किया है, राहुल गाँधी ने अपनी एक यात्रा से आरएसएस, बीजेपी के सारे प्रोपगंडा की हवा निकाल दी, उनके हज़ारों करोड़ राहुल गाँधी की पिछले साल हुई ”भारत जोड़ो यात्रा” के बाद पानी में डूब गए,,,राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण जल्द शुरू होने जा रहा है, उनकी यात्रा इस बार गुजरात से शुरू होगी और त्रिपुरा में ख़तम होगी, भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं
Big breaking –
Bharat jodo Yatra is about to start soon 🔥
This time it will cover Rajasthan . Rahul Gandhi will walk 300 km in Rajasthan . This yatra will give sleepless nights to Modi and BJP. pic.twitter.com/t3aYXrn9xY
— Surbhi (@SurrbhiM) July 29, 2023
जानकारी के मुताबिक राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पार्ट-2 जल्द शुरू होने वाली है, राहुल गाँधी पक्षिम से पूरब की तरफ यात्रा पर निकलने वाले हैं, उन की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा पार्ट गुजरात के पोरबंदर से शुरू होगा और इसका समापन त्रिपुरा के अगरतला में होगा, इस दौरान राहुल गाँधी एक बार फिर से 4000 किलोमीटर का पैदल सफर करेंगे, राहुल गाँधी इस यात्रा के दौरान सबसे ज़्यादा 27 दिन उत्तर प्रदेश में बिताएंगे, इस यात्रा में राहुल गाँधी के साथ INDIA गठबंधन के नेता भी साथ रहेंगे, गुजरात से राजिस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, बंगाल, असम से होते हुए त्रिपुरा पहुंचेगी
The Bharat Jodo Yatra 2 will cover major parts of Rajasthan,
Rahul Gandhi ji will travel 300 kilometers and visiting 60-70 vidhan sabha constituencies in Rajasthan.#RajasthanElection2023pic.twitter.com/9joogLg6EH
— Ashish|…. (@Ashishtoots) July 29, 2023