देश

राहुल गाँधी ने मणिपुर में आग लगा दी : Rahul Gandhi put manipur on fire : #Smriti Irani’

मणिपुर में 3 मई से भारी हिंसा जारी है, सैंकड़ों लोगों की हत्या हो चुकी है, हज़ारों बेघर हो चुके हैं, लोगों में बंटवाया हो गया है, आम मणिपुरी जनता ने बंकर बना लिए हैं और वहां वो लोग हाथों में हथियार लेकर पहरा दे रहे हैं, हिंसा में सहयोग देने के आरोप मणिपुर की पुलिस और अर्धसैनिक बलों पर भी लग रहे हैं, मणिपुर की हिंसा के बाद 28 जून को राहुल गाँधी मणिपुर गए थे, आज कल संसद चल रही है, विपक्ष मणिपुर मामले में सदन में बहस चाहता है और प्रधानमंत्री से बयान देने की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार इस पर तैयार नहीं है, संसद में सरकार की मंत्री स्मिर्ति ईरानी अचानक से भड़क गयीं और उन्होंने मणिपुर की हिंसा के लिए राहुल गाँधी को ज़िम्मेदार ठहरा दिया

देखें वीडियो