देश

राहुल गाँधी, 29-30 जून को मणिपुर के दौरे पर रहेंगे, वो राहत कैंपों में जाएंगे और इंफ़ाल और चूड़ाचांदपुर में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से मिलेंगे!

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राहुल के दौरे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ”राहुलजी 29-30 जून को मणिपुर के दौरे पर रहेंगे. वहां वो राहत कैंपों में जाएंगे और इंफ़ाल और चूड़ाचांदपुर में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से मिलेंगे.”

वेणुगोपाल ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ”मणिपुर के लोगों को सहानुभूति की ज़रूरत है, जिससे कि समाज संघर्ष से शांति के रास्ते की ओर बढ़ सके.”

मणिपुर में करीब दो महीने से मैतेई समुदाय और कुकी-जोमी जनजातियों के बीच हिंसक संघर्ष जारी है. राज्य और केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद हिंसा थम नहीं रही है. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी.

K C Venugopal
@kcvenugopalmp
@RahulGandhi
ji will be visiting Manipur on 29-30 June. He will visit relief camps and interact with civil society representatives in Imphal and Churachandpur during his visit.

Manipur has been burning for nearly two months, and desperately needs a healing touch so that the society can move from conflict to peace. This is a humanitarian tragedy and it is our responsibility to be a force of love, not hate.

मणिपुर सरकार ने सोमवार को अपने सामान्य प्रशासन विभाग के कर्मचारियों के लिए एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि जो कर्मचारी काम पर नहीं आएंगे उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा.

इस आदेश के बाद कुकी जनजाति की शीर्ष संस्था कुकी इनपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह आतंकी रणनीति के माध्यम से जबरन शांति हासिल करने की सांप्रदायिक मणिपुर सरकार की निरंतर टुकड़ों में बंटी चाल को उजागर करता है.

दरअसल 3 मई से राज्य में हुई व्यापक हिंसा के बाद से कुकी जनजाति के सरकारी कर्मचारी अपने पहाड़ी जिलों में चले गए है जबकि पहाड़ी जिलों में तैनात मैतेई समुदाय के सरकारी कर्मचारी इंफाल घाटी में लौट आए है.

मणिपुर सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कुकी इनपी ने कहा कि सरकार इस तरह का आदेश जारी कर एक बार फिर से कुकी लोगों के जीवन को खतरे में डालना चाहती है. इस समय कुकी लोगों के लिए वापस इंफाल लौटना किसी भी तरह संभव नहीं है.