राहुल गांधी आज तड़के अचानक आजादपुर सब्जी मंडी पहुंच गए। सब्जी फल की ये सबसे बड़ी मंडी दिल्ली यूपी बॉर्डर के पास स्थित है। राहुल गांधी यहां पर सब्जी विक्रेताओं, किसानों और आढ़तियों से मुलाकात की। सब्जी की मार्केट में बढ़ी कीमतों के बारे में चर्चा की। आजादपुर मंडी में राहुल करीब घंटा भर रहे।
जननायक राहुल गांधी जी आज दिल्ली की आजादपुर मंडी में सब्जी और फल विक्रेताओं से मिले।
राहुल जी ने उनकी समस्याओं को जाना और समझा।
भारत जोड़ो यात्रा जारी है… 🇮🇳 pic.twitter.com/g0PuMD3tEi
— Congress (@INCIndia) August 1, 2023
Mallikarjun Kharge
@kharge
इक्कीसवीं सदी के भारत में धर्म के नाम पर फैलाई जा रही हिंसा हमारी सर्वधर्म समभाव – सभ्यता की नींव पर कुठाराघात है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
हरियाणा के कुछ हिस्सों में जो चल रहा है या फिर जो RPF कांस्टेबल ने किया वो भारत माता के सीने पर गहरे ज़ख़्म देने जैसा है।
आए दिन, हम जो समाज के ताने-बाने में बिखराव की प्रवृत्ति देख रहे हैं वो सत्ता के लोभ में समाज में नफ़रत फैलाने का परिणाम है।
जनता में द्वेष का विष घोलना और उन्हें आपस में लड़वाना हमारे संविधान का मज़ाक़ उड़ाने जैसा है।
ऐसी घटनाएँ लचर होती क़ानून व्यवस्था और हमारी कमज़ोर होती संवैधानिक संस्थाओं पर गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं।
अगर हमने आज एकजुट होकर इन विभाजनकारी तत्वों के ख़िलाफ़ आवाज़ नहीं उठाई तो इसके दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ियों को सहने पड़ेंगे।
कांग्रेस पार्टी सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती है और दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दिए जाने की माँग करती है।
नफ़रत छोड़ो, भारत जोड़ो !
Congress
@INCIndia
“INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance) is determined to address real issues concerning people such as unemployment, income inequality, inflation and provide an alternative agenda for governance based on inclusiveness and social justice.”
Click the link below to read the complete interview of Congress President Shri
@kharge
in The New Indian Express.
कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @kharge के चेम्बर में विपक्षी दलों की बैठक हुई।
INDIA की मांग है कि सदन में मणिपुर पर विस्तृत चर्चा हो। प्रधानमंत्री सदन में बयान दें और वहां के हालात के बारे में जानकारी दें। pic.twitter.com/4KM4grHXGd
— Congress (@INCIndia) August 1, 2023