देश

#राहुल गांधी #दाढ़ी बढ़ाकर देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं : बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़

असम के मुख्यमंत्री हिमंत कुमार बिस्वा ने राहुल गांधी की बढ़ी हुई दाढ़ी को लेकर उनकी तुलना सद्दाम हुसैन से की थी। अब राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी राहुल की दाढ़ी पर तंज कसा है।

राजेंद्र राठौड़ ने कहा- राहुल गांधी दाढ़ी बढ़ाकर देश के लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ये दिखाना चाहते हैं कि वे इस यात्रा में इतना व्यस्त हैं कि उनके पास दाढ़ी बनाने तक की भी फुर्सत नहीं है, जबकि हकीकत यह है कि उनकी इस यात्रा से आम लोगों का कोई लेनादेना नहीं है।

राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में स्कूली बच्चों और मनरेगा कार्मिकों को उतारा जा रहा है। उनसे ताली बजवाकर राहुल गांधी का नाटकीय तरीके से अभिनंदन करवाया जा रहा है।

कांग्रेस ये दर्शाने की कोशिश कर रही है कि राहुल गांधी यात्रा में बहुत व्यस्त है, उनके पास दाढ़ी बनवाने तक की नहीं है फुर्सत, लेकिन लोकतंत्र में ये बातें चलने वाली नहीं हैं। अब हिंदुस्तान का लोकतंत्र परिपक्व हो चुका है। हम आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। इन सब के बीच सबसे खास बात यह है कि देश की जनता कांग्रेस की कथनी और करनी को भलीभांति समझ गई है।