देश

राहुल गांधी ने कहा, गुजरात की सत्ता में आने पर-पुरानी पेंशन बहाल हो जाएगी, संविदाकर्मियों को पक्की नौकरी मिलगी!

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आई तो कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों को पक्की नौकरी दी जाएगी और पुरानी पेंशन स्कीम फिर बहाल हो जाएगी.

हिंदी में किए गए ट्वीट में राहुल ने लिखा है, ” कांग्रेस का पक्का वादा. संविदाकर्मियों को पक्की नौकरी. पुरानी पेन्शन व्यवस्था बहाल. समय पर प्रमोशन राजस्थान में लागू किया, अब गुजरात में कांग्रेस सरकार बनते ही कर्मचारियों को उनका हक़ मिलेगा.”

गुजरात चुनाव के लिए चुनाव आयोग नवंबर के शुरुआती हफ्ते में मतदान की तारीखों का एलान कर सकता है.

यहां दो चरणों में चुनाव हो सकते हैं. गुजरात के 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें हासिल की थीं वहीं कांग्रेस को 77 सीटों से संतोष करना पड़ा था. गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं.